Move to Jagran APP

IIT Delhi में पढ़ रहे देवघर के होनहार छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में पंखे से लटका मिला शव

आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के एक छात्र ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली। उसका शव उसके ही कमरे में पंखे से लटका मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि उसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 23 Oct 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
आईआईटी दिल्ली में अध्ययनरत देवघर के छात्र ने की आत्महत्या।
जागरण संवाददाता, देवघर। IIT Delhi Student Commits Suicide : आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के अरावली छात्रावास (Aravali Hostel) स्थित अपने कमरे में मंगलवार की देर रात यश कुमार नामक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

देवघर का रहने वाला 21 वर्षीय यश एमएससी सेकंड ईयर का छात्र था। उसने आत्महत्या क्यों की, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही यश के माता-पिता देर रात ही देवघर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

यश के पिता अनिल कुमार झा देवघर उपायुक्त कार्यालय (Deoghar Deputy Commissioner Office) में विधि शाखा में लिपिक के पद पर कार्यरत थे और पिछले महीने 30 सितंबर को ही सेवानिवृत्त हुए थे।

खिड़की तोड़कर कमरे में दाखिल हुए दोस्त

बताया गया कि अंदर से कमरा बंद पाकर उसके कुछ दोस्तों ने पहले दरवाजा खटखटाया, परंतु जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो इसकी सूचना छात्रों ने छात्रावास प्रबंधक (Hostel Manager) को दी।

इसके बाद खिड़की तोड़कर जब कुछ लोग अंदर गए तो दो तौलियों से बने फंदे के सहारे यश को पंखे से लटकता पाया। इसके बाद आनन-फानन में उसे उतारकर पहले आईआईटी और इसके बाद सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डिप्रेशन में था यश : पुलिस

इधर, इस मामले में पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि अब तक की जानकारी के अनुसार, यश डिप्रेशन (Depression) में था और उसका इलाज चल रहा था। उसने आईआईटी अस्पताल के डॉक्टर से 29 अक्टूबर को मिलने के लिए पर्ची भी कटवा रखी थी।

लेकिन, आत्महत्या (IIT Delhi Student Commits Suicide) की वजह कुछ और भी हो सकती है, जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। देवघर में यश के माता-पिता का घर विलियम्स टाउन विवेकानंद स्कूल के पास है।

मृतक आईआईटी के छात्र का देवघर स्थित आवास।

यश की मौत से पड़ोसी भी हैरान

यहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। माता-पिता के दिल्ली जाने के बाद यहां फिलहाल सिर्फ किरायेदार ही रह रहे हैं। आसपास के लोगों को घटना की सूचना बुधवार दोपहर बाद मिली। सभी यश की मौत पर हैरान हैं।

पड़ोसियों ने बताया कि यश की एक बहन है, जिसका विवाह हो चुका है। यश को लोग गोलू के नाम से भी पुकारते थे। यश पढ़ने में बचपन से ही होनहार था। आखिर उसने आत्महत्या क्यों की, लोगों को पुलिस जांच का इंतजार है।

यह भी पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम : कराईकेला थाना में पदस्थापित एएसआई कृष्णा साहू ने अपनी सर्विस रायफल से की सुसाइ

Ranchi News: हरिओम टावर से कूदकर युवक ने की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट में बड़ी बहन से मां-बाप का ध्‍यान रखने को कहा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।