संवाद सहयोगी, जसीडीह : सदर प्रखंड देवघर में बुधवार को सरकार आपके द्वार में पहुंचे दिव्यांग व्हीलचेयर
By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Feb 2020 06:40 PM (IST)
संवाद सहयोगी, जसीडीह : सदर प्रखंड देवघर में बुधवार को सरकार आपके द्वार में पहुंचे दिव्यांग व्हीलचेयर पाकर गदगद हो गए। सरकार आपके द्वार में दिव्यांग रूपा देवी, राहुल कुमार वर्मा, रामेश्वर प्रसाद यादव, बालेश्वर पंडित एवं डोमन मांझी को व्हील चेयर मिला तो राजू रमानी को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। चेहरे पर चमक तो अमिन राय, संतोष कुमार वर्मा, नंदकिशोर राय, नरेश यादव एवं विनोद यादव की थी। हो भी क्यूं नहीं। जनता दरबार में इन्हें 50 फीसद अनुदान पर सिचाई के लिए पंप दिया गया। जनता दरबार में प्रतिमा देवी, मुंशी मंडल, प्रमिला देवी, मोबलाल साह को ट्राई साइकिल मिली। इससे पूर्व सरकार आपके द्वार का उद्घाटन उपायुक्त नैंसी सहाय एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने किया।
इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने कहा कि आम जनता की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से सरकार ने प्रखंड स्तर पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है। ग्रामीण इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हों। उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि जनसमस्याओं का निदान प्रशासन की प्राथमिकता में है। कहा कि आने वाले समय में देवघर जिला में पंचायतस्तर पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम करने की पहल होगी।
मौके पर मौजूद अधिकारियों से मुखातिब उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने मौके पर मौजूद आमजनों से कहा कि वे जागरूक होकर अपने हक व अधिकार को हासिल करें। सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी रखें तभी उसका लाभ हासिल कर पाएंगे। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उप विकास आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जाएगा। ग्रामीणों से सीधा संवाद कर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं जनसमस्याओं का समाधान किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर ने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर आगे आएं ताकि प्रशासन उसका समुचित निदान कर सकें। -------------
स्टॉल लगाकर दी जा रही थी योजनाओं की जानकारी सरकार आपके द्वार में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे। उपायुक्त नैंसी सहाय ने इन स्टॉलों का मुआयना किया। कार्यक्रम में आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा शिविर, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, तेजस्विनी परियोजना, समेकित बाल विकास परियोजना, जेएसएलपीएस, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, समेकित बाल विकास सेवा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, नामांतरण वाद, अद्यतन लगान राशि, राजकीय पारिवारिक लाभ, समाजिक सुरक्षा पेंशन, आत्मा, उद्यान विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग का स्टॉल लगाया गया था।
--------------- प्रखंड में लंबित योजनाओं व दावों के मामले का निष्पादन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान देवघर प्रखंड में विभिन्न योजनाओं के तहत ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों के लंबित दावों के विरुद्ध भुगतान से जुड़े मामलों का भी निष्पादन किया गया। पंचायत, प्रखंड स्तरीय कर्मियों, अनुबंधकर्मियों को देय भुगतान की समीक्षा की गई। योजनाओं, कार्यक्रमों के संदर्भ में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई निर्देश दिया। कार्यक्रम में विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन-विवाद से संबंधित आवेदन भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दी। उपायुक्त ने प्राप्त शिकायतों का रिकॉर्ड बनाकर संबंधित विभाग को निष्पादन के लिए भेजने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में ये थे मौजूद : अपर समाहर्ता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, डीआरडीए निर्देशक नयन तारा केरकेट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशाल दीप खलखो, स्थापना उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला, कृषि पदाधिकारी रमाशंकर प्रसाद सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर के अलावा जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।