नए साल में झारखंड को मिलेगा रेल मंत्री का तोहफा, देवघर-गोड्डा रेल लाइन की होगी शुरुआत; संताल परगना के लोगों की चमकेगी किस्मत
चितरा से बासुकीनाथ और जामताड़ा रेलखंड तक नई लाइन बिछेगी। तीन चरण में पूरा होने वाले इस परियोजना का भी शिलान्यास होगा। निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी के कारण गोड्डा आदर्श लोकसभा बन रहा। लोगों ने नहीं सोचा था कि गोड्डा से देवघर और हावड़ा-दिल्ली रेलखंड से सीधे जुड़ जाएंगे। अब वह घड़ी आ गई। गोड्डा से देवघर रेल लाइन पर गाड़ियों का परिचालन जनवरी में शुरू होगा।
देवघर से गोड्डा रेल लाइन की होगी शुरुआत
संताल परगना को जोड़ने में रेल लाइन मील का पत्थर
बासुकीनाथ-चितरा रेल परियोजना पर 281 करोड़ होंगे खर्च
रेलवे ने बासुकीनाथ-चितरा रेल परियोजना का काम 20 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 281 करोड़ रुपये इस पर खर्च होना है। तीन में अलग अलग निविदा निकाली जाएगी। इसमें रेल ट्रैक, पुल-पुलिया, भवन, आरओबी, एप्रोच रोड, स्टेशन का कार्य के साथ-साथ रेलवे लाइन का विद्युतीकरण भी होना है। अभी पहले चरण की निविदा निकाली गयी है। 21 फरवरी 2024 तक निविदा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहले चरण में बासुकीनाथ से पुसला गांव तक 13 किलोमीटर का काम होगा। दूसरे चरण में बासुकीनाथ चितरा रेल लाइन का विस्तार होगा। इसमें जसीडीह रेलखंड पर जोड़ामो स्टेशन तक होगा। इस परियोजना के पूरा होने पर बासुकीनाथ, सारठ, सोनारायठाढ़ी, पालोजोरी, और जामताड़ा के लाखों लोगों को फायदा होगा। उनका सफर सुलभ और सस्ता हो जाएगा।ये भी पढ़ें: हमें वतन बुला लो... सऊदी अरब में भारतीय मजदूरों का हाल बेहाल; गंदा पानी पीने को मजबूर, सरकार से लगाई मदद की गुहार 'झारखंड को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है हेमंत सरकार', अमर बाउरी ने कह दी बड़ी बात; बांग्लादेशियों को बनाया जा रहा वोटरनया साल में प्रभु श्रीराम घर आ रहे हैं। यह खास मौका है, जब गोड्डा में भी एतिहासिक विकास हो रहा है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के चलते हो रहा है। नया साल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से देवघर-गोड्डा में रेलवे के कई प्रोजेक्ट के शिलान्यास एवं उदघाटन का आग्रह किया है। उन्होंने उनका न्योता स्वीकार कर लिया है। मोहनपुर-जसीडीह रेल लाइन पर रेल सेवा का उदघाटन करेंगे। बासुकीनाथ-चितरा और गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन के पहले फेज के साथ-साथ मधुपुर बायपास का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को इस विशेष तोहफा के लिए आभार।- निशिकांत दुबे, सांसद।