लालू यादव बोले- नरेंद्र मोदी सरकार का जाना तय, बताया कब और कहां होगी महागठबंधन की बैठक
Lalu Yadav लालू प्रसाद यादव ने बाबा बैद्यनाथ से विशेष प्रार्थना की है कि वह महागठबंधन को ताकत दें। यह बयान लालू ने मीडिया के सवालों के जवाब में दिया है। लालू ने नरेन्द्र मोदी सरकार टिप्पणी करते हुए कहा कि अब नरेन्द्र मोदी सरकार का जाना तय है। महागठबंधन उम्मीदवार तय करने का काम अब शुरू करेंगे। महागठबंधन के काम को आगे बढ़ाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 11 Sep 2023 01:18 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देवघर: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ से विशेष प्रार्थना की है कि वह I.N.D.I.A. महागठबंधन को ताकत दें।
लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा कि बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ से आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं। अब महागठबंधन के काम को आगे बढ़ाएंगे।उम्मीदवार तय करने का काम अब शुरू करेंगे। लालू ने लोकसभा चुनाव को युद्ध का मैदान बताया और कहा कि अब उसमें कूद जाएंगे।
लालू ने नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि अब नरेन्द्र मोदी सरकार का जाना तय है।
12 से 14 सितंबर को महागठबंधन की बैठक
परिसदन में मीडिया से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि महागठबंधन में 28 पार्टी है। समिति बन गयी है। दिल्ली में 12 से 14 सितंबर को बैठक होगी।इसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत विभिन्न पार्टी के नेता भाग लेने जा रहे हैं। इससे महागठबंधन का काम आगे बढेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।