Kanwar Yatra: देवघर में कावड़िया पथ के आसपास नहीं बिकेगी शराब, मंत्री बेबी देवी ने लिया अपना पहला फैसला
Deoghar Kanwar Yatra उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री बनने के बाद बेबी देवी ने अपने पहले कार्यदिवस पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह कहा है कि देवघर के श्रावणी मेले में और कावड़िया पथ के आसपास शराब की बिक्री नहीं होगी। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा की खातिर यह फैसला लिया है। इस संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों व शराब विक्रेताओं को यह सख्त हिदायत दी है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 05 Jul 2023 11:41 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। Shravani Mela 2023, Kanwar Yatra: उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री बनने के बाद बेबी देवी ने अपने पहले कार्यदिवस पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व शराब विक्रेताओं को यह सख्त हिदायत दी है कि देवघर के श्रावणी मेले में और कावड़िया पथ के आसपास शराब की बिक्री नहीं होगी।
मेरा प्रथम कार्य दिवस।
देवघर के विश्वस्तरीय श्रावणी मेले में तथा वैद्यनाथ मंदिर तक के कांवरिया पथ पर , किसी भी प्रकार के मदिरा - शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
श्रद्धालुओं को ,विशेषकर मेरी बहन - बेटियों को ध्यान में रखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है। pic.twitter.com/lHAPt7JXCn
— Bebi Devi -Jagarnath Mahto (@Jagarnathji_mla) July 4, 2023
बहन-बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
सोमवार को पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार को मंत्री ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि श्रावणी मेला आगामी 31 अगस्त तक चलेगा। मंत्री बेबी देवी ने शराब नहीं बेचे जाने संबंधित अपने आदेश में यह तर्क दिया है कि श्रद्धालुओं को विशेषकर बहन-बेटियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
धार्मिक स्थल के आसपास पहले से ही प्रतिबंधित हैं शराब दुकानें
राज्य में धार्मिक स्थल व शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास शराब की बिक्री पर पहले से ही प्रतिबंध है। वहां आसपास शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी, यह निर्णय भी बहुत पहले से प्रभावी है। तब भी राज्य में निजी हाथों से शराब बिक रही थी और अब जब सरकार के माध्यम से शराब बिक रही है, तब भी यह आदेश प्रभावी है। कावड़िया पथ के आसपास शराब बिक्री पर रोक का निर्णय पहली बार हुआ है।
राज्य सरकार में 11वीं मंत्री बेबी देवी
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बेबी देवी को अपना 11वां मंत्री नियुक्त किया है। सोमवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।उक्त अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार के तमाम मंत्री, सांसद, विधायक, पदाधिकारी तथा बेबी देवी के स्वजन उपस्थित थे। शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने बेबी देवी को बधाई व शुभकामना दी। उन्हें फिलहाल उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मिला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।