Mahashivratri 2023: शिवधुन से गुंजायमान हुआ बाबा बैद्यनाथ धाम, शाम तक एक लाख भक्त करेंगे जलाभिषेक
Mahashivratri 2023 महाशिवरात्रि पर बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु शनिवार सुबह तीन बजे से ही बाबा के दर्शन के लिए कतार में खड़े हैं। मंदिर के बाहर पांच किमी लंबी कतार लगी हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiUpdated: Sat, 18 Feb 2023 10:16 AM (IST)
देवघर, जागरण संवाददाता। आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे तो देश के सभी ज्योतिर्लिंग और शिवालय में भक्तों की भीड़ लगी है। शनिवार शाम को शिव की भव्य बारात निकलेगी। रात में मंदिर में विवाहोत्सव होगा पर महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ के दरबार की छटा ही निराली है।
बता दें कि शनिवार सुबह 3:40 मिनट पर भक्तों के लिए बाबा मंदिर का कपाट खोल दिया गया । इसके बाद 'बोल बम' के अनमोल बोल के साथ भक्तों ने अपनी श्रद्धा के साथ जल अर्पण किया। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हालांकि, भीड़ काबू में है।
बैद्यनाथ धाम की धरा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा का जलार्पण करने के लिए श्रद्धालु सुबह तीन बजे के पहले से हीं कतारबद्ध होकर होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे। रुट लाइन के साथ-साथ बीएड कालेज, क्यू काम्प्लेक्स, नाथबाड़ी और मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध कांवरियों की सुविधा पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।
लगी पांच किमी लंबी कतार
मंदिर के बाहर पांच किलोमीटर की लंबी कतार अनवरत चल रही है। उम्मीद है कि देर शाम तक एक लाख भक्त जलार्पण कर लेंगे। शनिवार सुबह तीन बजकर पांच मिनट पर मंदिर का कपाट खुला। बाबा की प्रातःकालीन पूजा पुजारी ने की। उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए।कतार में शिवधुन की गूंज है। जो वातावरण को शिवमय कर रहा है। मंदिर प्रांगण में 'ओम नमः शिवाय', 'हर-हर भोले', नमः शिवाय का भजन मन में भक्ति के ज्वार को ताकत दे रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।