Patna-Howrah Route : मेगा ब्लॉक ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, कई ट्रेनें डायवर्ट तो कुछ को किया गया रद्द
Patna-Howrah Route रेलवे की ओर से हावड़ा-पटना रूट पर मधुपुर-नवापतरो हॉल्ट के बीच रविवार को मेगा ब्लॉक लिया गया जिसके चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। वहीं ट्रेनें प्रभावित होने की वजह से पूरे दिन रेल यात्री परेशान रहे। जसीडीह और मधुपुर से आसनसोल जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसके अतिरिक्त बक्सर-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहा।
संवाद सूत्र, मधुपुर (देवघर)। आसनसोल-पटना रेल मार्ग पर मधुपुर नवापतरो हॉल्ट के बीच रविवार को लिए गए मेगा ब्लॉक के कारण रविवार यात्री ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ, जिस कारण पूरे दिन रेल यात्री हलकान रहे। मेन लाइन के जसीडीह व मधुपुर आसनसोल जाने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया था।
वहीं, बक्सर-टाटा एक्सप्रेस का भी परिचालन नहीं हुआ। पूर्वा एक्सप्रेस, रक्सौल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया था। वहीं, डाउन वंदे भारत डेढ घंटे लेट से अप सिंगल लाइन से मधुपुर होकर हावड़ा गई। अप रेल मार्ग पर दोपहर 1:25 बजे ब्लॉक रहा। इसके बाद अप अकालतख्त दो घंटे, कोलकाता झांसी डेढ घंटे विलंब चली। डाउन में गोरखपुर आसनसोल जसीडीह पर घंटो खड़ी रही।
ट्रेनों और स्टेशनों पर रही भारी भीड़
वहीं, वास्को जसीडीह ट्रेन का परिचालन मधुपुर तक समाप्त कर दिया गया, जिसके कारण रेलयात्री को तपती धूप व गर्मी में रेलयात्री परेशान रहे। वहीं, ब्लॉक के कारण अन्य कई महत्वपूर्ण ट्रेन विलंब से चली, जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।झाझा, आसनसोल, देवघर, पटना, धनबाद, किउल, हावड़ा स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में व स्टेशन पर गाड़ी के इंतजार में बेतहाशा भीड़ रही। कई लोग सड़क मार्ग के रास्ते अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ब्लाक के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ। ब्लॉक की सूचना मीडिया के माध्यम से पूर्व में को लोगों को दे दी गई थी।
मधुपुर-मथुरापुर के बीच रविवार को डाउन में दस घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर नवपतरो पुल पर रेल अधिकारी व रेल अभिंयता के देख रेख में गार्डर चढ़ाने का सफलता पूर्वक काम किया। इसके बाद रेल मार्ग पर रेल परिचालन सामान्य हुआ। वहीं, रेल परिचालन शुरू होने पर रेल यात्री में राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें- Gold Price in Koderma : वेडिंग सीजन से पहले सोना ने दिखाए तेवर, कीमत रिकॉर्ड हाई पर; जानें क्या है ताजा रेट
Special Trains : गर्मी की छुट्टी में घर जाना होगा आसान, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें; यहां देखें पूरी लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Special Trains : गर्मी की छुट्टी में घर जाना होगा आसान, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें; यहां देखें पूरी लिस्ट