Move to Jagran APP

भव्य होगा भवन, आकर्षक होगी सजावट

देवघर देवघर नगर निगम का नया भवन बनकर तैयार है। खास बात यह है कि यह भवन पूर्वी भारत के

By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 Sep 2020 05:06 AM (IST)
Hero Image
भव्य होगा भवन, आकर्षक होगी सजावट

देवघर : देवघर नगर निगम का नया भवन बनकर तैयार है। खास बात यह है कि यह भवन पूर्वी भारत के किसी भी सरकारी भवन से बिल्कुल अलग लुक में बनाया गया है। नवनिर्मित भवन का डिजाइन व इसमें उपलब्ध सुविधाएं भी खास होंगी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक 15 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। अभी भवन के अंदर फर्नीचर लगाने का काम जुडको द्वारा कराया जा रहा है।

भवन की खासियत बताते हुए जुडको के पीआरओ आशुतोष कुमार ने बताया कि नगर निगम का नया भवन पूर्वी भारत में सबसे अधिक सुंदर और आकर्षक होगा। दो एकड़ के भूखंड में 74919 स्क्वायर फीट एरिया में इस भवन का निर्माण कराया गया है। 15345.7 स्क्वायर फीट में बेसमेंट बनाया गया है। मास एंड वाइड कंसस्टेंट द्वारा इस भवन का डिजाइन तैयार किया गया है। इससे किसी विदेशी भवन का रूप दिया गया है। पांच मंजिला यह भवन अंदर से जितना सुंदर है बाहर भी उतना ही आकर्षक है।

नगर निगम कार्यालय भवन में प्रवेश के लिए भव्य मुख्य द्वार बनाया गया है। अंदर प्रवेश करते ही परिसर में वाटर फाउंटेन बनाया गया है जो रात के वक्त रंग-बिरंगी रोशनी से अलग ही छटा बिखेरेगी। परिसर में बने बगीचे यहां आने वाले को सुखद अनुभूति प्रदान करेगी। मुख्य भवन में प्रवेश के लिए सीढ़ी के दोनों ओर लगे पड़े हर किसी को अपनी ओर आर्कषित करेगी।

---------

30 अक्टूबर तक निगम को किया जाएगा हैंडओवर

उम्मीद जताई जा रही है कि 30 अक्टूबर तक इस भवन को जुडको नगर निगम को सौंप देगा। इसको लेकर नगर विकास विभाग के सचिव विनय चौबे ने जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को बैठक कर नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

------------ क्या-क्या होंगी सुविधाएं

नए भवन में सभी सुविधाओं को पूरा ख्याल रखा गया है। रैन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम, वेस्टेज वाटर ट्रीटमेंट, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, फायर लाइटिग सिस्टम, सेंटर एसी, आइबी बेस सीसीटीवी कैमरा, बेसमेंट में एक साथ 26 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा, बैंक एटीएम, भव्य प्रवेश द्वार सहित अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी। --------------------

किस फ्लोर पर क्या-क्या होगी सुविधाएं :

ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन लॉबी, लिफ्ट, सीढ़ी, शौचालय, बैंक एटीएम, बैठने का स्थान, कॉमन रूम, सर्विस पैसेज, कॉरिडोर सहित खाली स्थान, स्टोर रूम, पेंट्री आदि।

प्रथम तल पर न्यायालय कक्ष, मीटिग हॉल, कमिश्नर केबिन, पीए केबिन, सहायक कमिश्नर को दो केबिन, रिसेप्शन एरिया, मेयर का केबिन, स्टोर रूम व कैंटिन, सीढ़ी यूटिलिटी, पुरुष व महिला टॉयलेट। द्वितीय तल में वार्ड पार्षदों के बैठने का स्थान, बैठक के लिए बोर्ड रूम, डिप्टी कमिश्नर का कार्यालय, डिप्टी मेयर का चेंबर, निजी सहायक का केबिन, सीढ़ी, टॉयलेट, लिफ्ट, स्टोर व कैंटिन होगा। तृतीय तल प्रधान सहायक के बैठने का स्थान, राजस्व इंस्पेक्टर व टैक्स दारोगा के बैठने का स्थान, सैनिटरी सुपरवाइजर के बैठने का स्थान, चतुर्थवर्गीय कर्मी, चालक, सैनिटरी इंस्पेक्टर के लिए स्थान, लेखापाल का केबिन, स्टोर रूम व कैंटिन, टॉयलेट व लिफ्ट रहेगा।

-----------------------

चतुर्थ तल पर लिफ्ट, सीढ़ी, सर्विस लिफ्ट, टाउन सर्वेयर के बैठने का स्थान, सहायक टाउन प्लानर, काफ्रेंस रूम, चीफ टाउन प्लानर के बैठने का स्थान, पीए केबिन, स्टोर रूम और पेंट्री

------------------- पांचवें तल में मुख्य अभियंता का कक्ष, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंताओं का कक्ष, स्टोर रूम, पेंट्री, सीढ़ी, टॉयलेट होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।