25 मार्च को नामांकन करेगें हफीजुल हसन
संवाद सहयोगी मधुपुर मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 17 अप्रैल को होना तय है। महागठबंधन की ओर से
संवाद सहयोगी, मधुपुर: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 17 अप्रैल को होना तय है। महागठबंधन की ओर से नामांकन को लेकर जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 21 मार्च को पथरचपटी स्थित आमबगान में होगा। 25 मार्च को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिल करने के दौरान उनके साथ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे। मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि इस बार मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के पक्ष में लहर है। मधुपुर की जनता का कहना है जिस तरह गुरुजी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मधुपुर की जनता को सम्मान दिया है। मधुपुर की जनता इस विश्वास, सम्मान को कायम रखेगी। सारे बंधन को तोड़कर रिकॉर्ड मतों से महागठबंधन की जीत होगी। जब मेरे पिता दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का असामयिक निधन हुआ। उसके कुछ दिन बाद से ही मुख्यमंत्री और गुरुजी ने चुनाव की तैयारी में लग जाने का आदेश दिया था। महागठबंधन के कार्यकर्ता, बूथ कार्यकर्ता सभी चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार हैं। पूरी ईमानदारी से कार्यकर्ता जो जहां हैं वहां जुट जाएं। उनके दिवंगत पिता हाजी हुसैन अंसारी का गरीबों से गहरा लगाव था। उसका लाभ निश्चित रूप से चुनाव में मिलेगा। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि वह भी राजनीति में नए नहीं है। वर्ष 2009 से विधानसभा प्रभारी के रूप में कार्य करते रहे हैं। संगठन से लेकर बूथ मैनेजमेंट और दो फरवरी की रैली तक के दायित्व को संभालते आए हैं। कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद है।