PM Awas Yojana के लाभुकों को अल्टीमेटम! जल्द से जल्द करा लें ये काम, वरना गिर सकती है गाज
PM Awas Yojana के लाभुकों पर अब पर प्रशासन ने कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है जिन्होंने राशि लेकर आवास निर्माण का काम शुरू नहीं किया है। बुधवार को आवास योजना की समीक्षा बैठक के दौरान नगर प्रशासक ने यह संकेत दिया। समीक्षा में यह पाया कि भारी संख्या में लाभुक आवास निर्माण के लिए राशि प्राप्त करने के बाद काम शुरू नहीं किया है।
जागरण संवाददाता, देवघर। प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक, जिन्होंने योजना मद में राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण का काम शुरू नहीं किया है। ऐसे लाभुकों के खिलाफ अब निगम प्रशासन कार्रवाई के मूड में आ गई है। बुधवार को कार्यालय कक्ष में आवास योजना की समीक्षा बैठक के दौरान नगर प्रशासक योगेंद्र प्रसाद ने यह संकेत दिया।
उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि बड़ी संख्या में लाभुक आवास निर्माण के लिए राशि प्राप्त करने के बाद भी काम शुरू नहीं किया है। उन्होंने ऐसे चिह्नित लाभुकों को आवास निर्माण का काम शुरू कराने के लिए अंतिम नोटिस भेजने का निर्देश दिया। बावजूद अगर लाभुक द्वारा नोटिस प्राप्त करने के बाद भी काम शुरू नहीं किया तो उन सभी लाभुकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर कराने का निर्देश दिया।
'काम शुरू नहीं करने वाले लाभुकों के लिए अंतिम मौका'
साथ ही उन्होंने सभी वार्ड में लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए वार्ड सर्वेयर को लिस्ट उपलब्ध कराने काे कहा। नगर प्रशासक ने कहा कि राशि लेकर आवास निर्माण का काम शुरू नहीं करने वाले लाभुकों के लिए अंतिम मौका है। इसके बाद सीधी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, नगर प्रबंधक अनुज राकेश किस्पोट्टा, अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, सीएलटीसी नवनीत राज, दीपेंद्र मिश्रा, अभिषेक सिंह सहित अन्य मौजूद थे।ये भी पढ़ें: गिरिडीह में CSC संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार; कोई ATM में किया रेकी तो किसी ने...
ये भी पढ़ें: Ram Mandir की एक झलक की चाहत, ट्रेन में नहीं मिली टिकट तो यहां के 3 नौजवानों ने थामी साइकिल; निकल पड़े अयोध्या