Move to Jagran APP

PM Modi in Deoghar: जमुई में हुंंकार भरने से पहले देवभूमि आएंगे पीएम मोदी, बाबा बैद्यनाथ को नमन कर तय करेंगे आगे का सफर

प्रधानमंत्री मोदी आज जमुई में लोजपा प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने आएंगे। जमुई जाने के क्रम में वह देवभूमि देवघर पर दस मिनट रूकेंगे और फिर एयरपोर्ट से ही जमुई के लिए प्रस्‍थान कर जाएंगे। यहां किसी आम-खास से उनकी कोई मुलाकात नहीं होगी। देवभूमि में उनका उतरना मतदाताओं के बीच चुनावी चर्चा को बल दे रहा है।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 04 Apr 2024 09:16 AM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जमुई रवाना होने से पहले आएंगे देवघर।
जागरण संवाददाता, देवघर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 महीने बाद गुरुवार को एक बार फिर से बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर आ रहे हैं। झारखंड के रास्ते बिहार पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जमुई में पहली चुनावी जनसभा करेंगे। इस क्रम में वह देवभूमि पर दस मिनट रूकेंगे।

बाबा बैद्यनाथ को नमन कर निकल जाएंगे जमुई

एयरपोर्ट से ही बाबा बैद्यनाथ को नमन करने के बाद वे जनसभा को संबोधित करने निकल जाएंगे। मोदी यहां एक हेलीकाप्टर से उतरेंगे और दूसरे से जमुई की चुनावी सभा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

वापस भी आएंगे तो दस मिनट के अंतराल पर हेलीकाप्टर बदल कर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पीएम इस दौरान एयरपोर्ट के अंदर ही रहेंगे, यहां किसी आम-खास से उनकी कोई मुलाकात नहीं होगी।

2022 में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने यहां आए थे पीएम

इधर, प्रधानमंत्री के आगमन की खबर से जनमानस में हलचल बढ़ी हुई है। चौक-चौराहों पर मोदी-मोदी होने लगा है। देवभूमि में उनका उतरना मतदाताओं के बीच चुनावी चर्चा को बल दे रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई, 2022 को बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने यहां आए थे। तब देवघर एयरपोर्ट के साथ एम्स में 250 बेड के आइपीडी का शुभारंभ किया था।

'मोदी के दिल में बसते हैं बिहार-झारखंड के लोग'

ऐसा माना जा रहा है कि बिहार-झारखंड की 54 संसदीय सीटों के चुनाव प्रचार का आरंभ और समापन का साक्षी देवघर बन रहा है। बिहार लोकसभा चुनाव के सहायक प्रभारी सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में बिहार-झारखंड के लोग बसते हैं। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते देशवासी देखना चाहते हैं। इधर जमुई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को लोजपा प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें:

'JMM के सामने झुकी कांग्रेस...', सीट शेयरिंग फॉर्मूला से नाराज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष; कर दिया ये एलान

'हॉट' सीट दुमका पर JMM-BJP के बीच होगा घमासान, गुरुजी के दुर्ग में बड़ी बहू सीता की अग्निपरीक्षा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।