Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सियालदह-पटना-स्क्सौल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

संवाद सूत्र मधुपुर दीपावली और छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सियालदह और

By JagranEdited By: Updated: Tue, 02 Nov 2021 06:42 PM (IST)
Hero Image
सियालदह-पटना-स्क्सौल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

संवाद सूत्र, मधुपुर: दीपावली और छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सियालदह और पटना, सियालदह और रक्सौल एवं कोलकाता और नौतनवा के बीच पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। रेल मंडल के पीआरओ सुबल चन्द्र मंडल ने बताया कि 03765 सियालदह-पटना स्पेशल सियालदह से पांच नवंबर को 23:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 9:15 बजे पटना पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय दूसरे दिन 2:51 बजे रहेगा। ट्रेन नंबर 03766 पटना-सियालदह स्पेशल ट्रेन पटना से छह नवंबर को 10:30 बजे खुलेगी और उसी दिन 20:45 बजे सियालदह पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय 16:47 बजे रहेगा।

03763 सियालदह-रक्सौल स्पेशल (वाया डानकुनी) सियालदह से सात नवंबर को 23:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 13:35 बजे रक्सौल पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय दूसरे दिन 2:51 बजे रहेगा।

03764 रक्सौल-सियालदह स्पेशल (वाया डानकुनी) रक्सौल से 08.11.2021 को 21:00 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 12:35 बजे सियालदह पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय दूसरे दिन 08:25 बजे रहेगा।

ट्रेन नंबर 03761 कोलकाता-नवतनवा स्पेशल (वाया डानकुनी) कोलकाता से पांच नवंबर और आठ नवंबर को 18:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 11 बजे बजे नौतनवा पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय 21:18 बजे रहेगा।

03762 नौतनवा-कोलकाता स्पेशल (वाया डानकुनी) छह नवंबर और नौ नवंबर को नौतनवा से 14:00 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 9:10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय दूसरे दिन 4:47 बजे रहेगा। सभी ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के ब‌र्द्धवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।