Move to Jagran APP

Jharkhand News : उल्टी हुई और अचानक होश खो दिया... जेल में बंद गैंगस्टर बाबा की संदिग्ध मौत

Jharkhand Crime News झारखंड के देवघर में जेल में बंद गैंगस्टर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है। जेल अधीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असल वजह का पता चल पाएगा। जेल में दूसरे कैदियों से गैंगस्टर का विवाद होने की बात भी सामने आई है।

By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Yogesh Sahu Updated: Thu, 29 Feb 2024 12:01 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand News : उल्टी हुई और अचानक होश खो दिया... जेल में बंद गैंगस्टर बाबा की संदिग्ध मौत
जागरण संवाददाता देवघर। देवघर केंद्रीय कारा में बंद कुख्यात गैंगस्टर बाबा परिहस्त की गुरुवार सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जाता है कि उसे उल्टी हुई और अचानक उसने होश खो दिया। उसे सुबह करीब तीन बजे सदर अस्पताल लाया गया था। यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जेल में बंद गैंगस्टर की मौत कैसे हुई, यह फिलहाल जांच का विषय है। घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।

पोस्टमार्टम से पता चलेगा मौत का कारण

वहीं, दंडाधिकारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ हो मेडिकल बोर्ड द्वारा विधिवत शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।

बता दें कि पिछले महीने उसे जिले के सारठ थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया था। उसके खिलाफ कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। इसको लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है।

जेल में विवाद की मिली थी सूचना

पिछले दिनों बाबा परिहस्त को जेल के अंदर दूसरे गिरोह के सदस्यों से विवाद होने की सूचना मिली थी। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की गई थी। वहीं, मौत के बारे में जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने कहा कि उसे अचानक उल्टी हुई।

तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल इलाज के लिए देवघर सदस्य अस्पताल भेज दिया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

Jamtara Train Accident: पटरी पर बिखरे पड़े चप्‍पल से लेकर बैग-बोतल, चश्‍मदीदों ने कहा- दर्जनों मर सकते थे अगर...

जामताड़ा ट्रेन हादसे की जांच के लिए रेलवे ने गठित की 3 सदस्यीय कमेटी, दावा- ट्रेन में आग लगने की कोई घटना नहीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।