Tejashvi Yadav: 'ईंट से ईंट बजा देंगे लेकिन...', संविधान को लेकर तेजस्वी यादव ने BJP को दे डाली चुनौती
राजद नेता व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने देवघर में चुनाव सभा को आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने संविधान बचाने को लेकर और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां हम लोग संविधान लोकतंत्र भाईचारा बचाने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम ईंट से ईंट बजा देंगे लेकिन बाबा साहेब के संविधान को बदलने नहीं देंगे।
जागरण संवाददाता, देवघर। राजद नेता व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां हम लोग संविधान, लोकतंत्र, भाईचारा बचाने आए हैं।
चिकित्सक ने तीन सप्ताह के लिए बेड रेस्ट करने को कहा लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक मोदी को बेड रेस्ट नहीं करा देते हैं, तब तक वह रेस्ट नहीं करेंगे।
पीएम मोदी पर बोला हमला
मोदी सरकार ने बिहार व झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया और उन्होंने कहा था कि साल में दो करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। नौकरी मिली क्या.., सबको पक्का मकान, देश की जीडीपी बढ़ा देंगे, इंडस्ट्रीज बना दें। देवघर व मोहनपुर के लिए नरेन्द्र मोदी ने एक भी छोटा-सा काम भी नहीं किया।'हमने लाखों युवाओं को दी नौकरी'
मोदी जी मंगलसूत्र छिनने की बात कहते हैं, लेकिन हमने 17 महीने के शासन काल में लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम किया। नौकरी देकर हम मंगलसूत्र बांधने का अवसर युवाओं को दिया है।मोदी जी मुद्दों की बात नहीं करके इधर-उधर की बातें करते है। भाजपा केवल हिन्दू-मुस्लिम की बातें कर नफरत की राजनीति की बात करते हैं।
सुभाष चंद्र बोस की दी मिसाल
सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम हमें खून दो, आजादी देंगे। हम कहते हैं आप हमें वोट दो हम आपको नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि नौकरी ट्रेंड करेगी, तो नफरत ट्रेंड करने वाली नहीं है। उन्होंने ने कहा कि ईंट से ईंट बजा देंगे लेकिन बाबा साहेब के संविधान को बदलने नहीं देंगे।
मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि मिजाज क्या है। टना-टन , टना-टन। महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये आएंगे खटा-खट, खटा-खट। युवाओं को नौकरी मिलेगी फटा-फट, फटा-फट। बीजेपी का होगा सफाचट-सफाचट ...।ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics: 'भाजपा हार के डर से...', JMM महासचिव ने BJP नेताओं पर लगाए ये आरोप
फूड सेफ्टी ऑफिसर की नियुक्ति पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने उम्र की छूट देने वाली याचिका की खारिज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।