Jharkhand News: देवघर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, रास्ता चलते मोबाइल-पर्स छीनकर हो रहे फरार; पुलिस बेबस
देवघर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक बढ़ गया है। इन बदमाशों ने जहां एक महिला का पर्स छीन लिया तो वहीं दो युवकों का मोबाइल भी छीन लिया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि रांगामोड निवासी पंकज महथा मोबाइल पर बात करते हुए देवघर कॉलेज मोड के पास से जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए।
जागरण संवाददाता, देवघर। देवघर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक काफी बढ़ गया है। इन बदमाशों ने जहां एक महिला का पर्स छीन लिया तो वहीं, दो युवकों का मोबाइल भी छीन लिया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि रांगामोड निवासी पंकज महथा मोबाइल पर बात करते हुए देवघर कॉलेज मोड के पास से जा रहा था।
इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से तेजी से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। वहीं, एक अन्य घटना में निलकंठ विहार कॉलोनी निवासी संजय कुमार झा कालेज मोड के पास से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल अपने घर जा रहे थे। इस दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश मोबाइल छानबीन फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला
शहर के बिलासी टाउन मोहल्ले में एक महिला का पर्स छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया गया कि मिनाक्षी झा विक्रमशीला अपार्टमेंट में रहती है। वह अपने घर से बाजार जा रही थी। इस दौरान रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश आए और तेजी से उसके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में मोबाइल, पांच हजार नकद और सोने का अंगूठी रखा हुआ था।तीनों घटनाओं को लेकर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है। पुलिस बाइक सवार बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जानकारी हो कि शहर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक काफी बढ़ गया है। आए दिन लोगों का मोबाइल, पर्स आदि छीनकर बदमाश फारर हो जाते हैं।सूत्रों के मुताबिक, ये गिरोह मुख्य रूप से ड्रग्स का नशा करने वाले हैं। नशा के लिए पैसा की जरूरत को पूरा करने के लिए ये बदमाश इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस प्रयास करने का दावा तो करती है, लेकिन अब तक इस गिरोह के लोगों को पकड़ा नहीं जा सका है। इस तरह के कई गिरोह एक साथ शहर में सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ें: 'शिक्षकों के एक बड़े वर्ग के साथ हो रहा भेदभावपूर्ण' सरायकेला में हुई बैठक में दिखा गुरुजी का आक्रोश; जताई नाराजगी
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: साहिबगंज में आदिवासी युवक की निर्मम हत्या, बंद खदान में पड़ा मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।