Move to Jagran APP

Deoghar Crime: जंगल में मिले अधजले शव की कर ली गई पहचान, दहेज के लिए ससुरालवालों ने की जलाकर हत्‍या

राखी पर उसके ससुरालवाले हमेशा इस बात को लेकर दबाव बनाते थे कि उसके पिता के नाम जो जमीन है वह उसे अपने दामाद के नाम कर दें। इसे लेकर कई बार पंचायत की बैठक भी हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 25 Apr 2023 09:34 AM (IST)
Hero Image
राखी की फाइल फोटो, जिसकी ससुरालवालों ने हत्‍या कर दी है।
संवाद सहयोगी, मोहनपुर, देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोंघा जंगल में रविवार को मिली महिला के अधजले शव की पहचान कर ली गई है। मृतका 21 वर्षीय राखी कुमारी गोड्डा जिला के पोडैयाहाट की रहने वाली है। उसके पति का नाम राकेश मंडल है। राखी का मायका सीमावर्ती बिहार के बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के बगडूबा गांव में है। उसके पिता का नाम मोहन मंडल है।

पति को लाने जसीडीह स्‍टेशन गई थी राखी

राखी की शादी एक साल पहले हुई थी। उसका पति दिल्ली में काम करता है। राखी पिछले कुछ समय से रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर में अपनी सहेली पिंकी के घर रहकर ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। शनिवार रात करीब आठ बजे वह अपनी सहेगी से बोलकर रामपुर स्थित किराए के घर से निकली कि उसका पति घर आने वाला है। वह पति को लाने जसीडीह स्टेशन जा रही थी। उसके बाद वह लौटकर नहीं आई।

मृतका के पिता का आरोप- साजिश के तहत हुई है बेटी की हत्‍या

राखी के पिता के मुताबिक उन्हें उसके घर वापस नहीं लौटने की जानकारी मिली थी। उसके बाद उसके पिता ने रिखिया थाने में बेटी के लापता होने की सूचना दी थी। रविवार को जानकारी मिली कि घोंघा जंगल में एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया था। यहां आने पर देखा कि शव उनकी बेटी का है। राखी के पिता मोहन मंडल के बयान पर मोहनपुर थाने में साजिश के तहत उसकी बेटी की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है।

जमीन दामाद के नाम कर देने का बनाते थे दबाव

उसका कहना है कि बेटी की शादी एक वर्ष पूर्व राकेश मंडल से हुई थी। उनकी चार बेटियां हैं, कोई बेटा नहीं है। राखी सबसे छोटी बेटी थी। शादी के बाद उसके पति राकेश मंडल, ससुर प्रयाग मंडल, सास सुदामा देवी, देवर सूरज मंडल उनके उपर दबाव बना रहे थे कि वे अपनी सारी जमीन राकेश के नाम कर दे, लेकिन वे जमीन को अपनी चारों बेटी के बीच बराबर बांटना चाहते थे। इसी कारण बेटी को अकसर ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी।

ससुरालवालों ने की है राखी की हत्‍या

इसी बीच उसके पति ने उसे लाकर देवघर में रख दिया। फिर खुद दिल्ली काम करने की बात कहकर चला गया। हालांकि, वह दिल्ली नहीं गया था। उसने साजिश के तहत उसकी बेटी को फोन कर जसीडीह स्टेशन आने को कहा। उसके बाद चारों आरोपितों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जलाकर जंगल में फेंक दिया। राखी के पिता ने पति समेत चार आरोपितों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

मोहनपुर के थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने कहा, शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे उसके पिता मोहन मंडल को सौंप दिया गया है। पिता के आवेदन पर महिला के पति सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जांच जारी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।