Move to Jagran APP

झारखंड के इस लोकसभा क्षेत्र में मिलेगी बड़ी चुनावी सौगात, PM Modi इस दिन कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने के लिए शनिवार को गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे बाबा मंदिर पहुंचे जहां सर्वप्रथम विधि-विधान से बाबा भोलेनाथ का पूजा-अर्चना कर बाबा से आशीर्वाद लिया। मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा लोकसभा के सोनारायठाढी और देवघर जिले के सारठ और पालोजोरी प्रखंड में हॉस्पिटल का शिलान्यास सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा।

By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 24 Feb 2024 05:11 PM (IST)
Hero Image
झारखंड के इस लोकसभा क्षेत्र में मिलेगी बड़ी चुनावी सौगात
जागरण संवाददाता, देवघर। बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने के लिए शनिवार को गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे बाबा मंदिर पहुंचे, जहां सर्वप्रथम विधि-विधान से बाबा भोलेनाथ का पूजा-अर्चना कर बाबा से आशीर्वाद लिया।

मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा लोकसभा के सोनारायठाढी और देवघर जिले के सारठ और पालोजोरी प्रखंड में हॉस्पिटल का शिलान्यास सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के के चार रेलवे स्टेशन में होने वाले कार्य का शिलान्यास करने जा रहे हैं, जिसमें देवघर, शंकरपुर , बासुकीनाथ और गोड्डा रेलवे स्टेशन शामिल है।

पीएम मोदी के मन में बाबा बैधनाथ बसे- निशिकांत

इसके साथ-साथ गोड्डा से देवघर जो रेल लाइन चालू हो चुका है। उसका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। गोड्डा लोकसभा को लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सौगात दी जा रही है। गोड्डा लोकसभा को लगातार विकास की नई सौगात मिल रही है।

प्रधानमंत्री का मन और आत्मा हमेशा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में लगा रहता है। उनके मन में बाबा बैधनाथ बसे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के साथ ही रविवार को हरदीप सिंह पुरी के द्वारा भी गोड्डा लोकसभा को एक बड़ा तोहफा दिया जाएगा।

वे घर-घर पाइप लाइन के द्वारा गैस यानी सिटी गैस का भी शिलान्यास करेंगे। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के गोड्डा और दुमका में कई विकास कार्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: SAIL में निकली बंपर बहाली, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म; यहां जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! झारखंड के इन रेलवे स्टेशनों को चमकाने की तैयारी, चुनावी साल में PM Modi देंगे हजार करोड़ की सौगात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।