Jharkhand News: हावड़ा-दिल्ली रूट पर ट्रेनों के परिचालन में लगा ब्रेक, कई रेलगाड़ियां हुई रद... कुछ चलीं देरी से
रेलवे द्वारा हावड़ा-दिल्ली रूट पर लगातार रखरखाव व निर्माण कार्य कराया जा रहा है और इस कारण अक्सर पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाता है। आसनसोल डिविजन क्षेत्र के तुलसीटांड लाहावन स्टेशन के पोल संख्या 326/25-27 और पोल संख्या 336/23-25 के अप और डाउन लाइन पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे संख्या 31 और 33 में आरसीसी बॉक्स लांच करने के कार्य के कारण ट्रेन परिचालन पर ब्रेक लगा।
संवाद सहयोगी, जसीडीह (देवघर)। रेलवे द्वारा हावड़ा-दिल्ली रूट पर लगातार रखरखाव व निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस कारण अक्सर पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाता है। इस ब्लॉक के कारण ट्रेन के सामान्य परिचालन पर भी असर पड़ता है।
इसी सिलसिले में आसनसोल डिविजन क्षेत्र के तुलसीटांड लाहावन स्टेशन के पोल संख्या 326/25-27 और पोल संख्या 336/23-25 के अप और डाउन लाइन पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे संख्या 31 और 33 में आरसीसी बॉक्स लांच करने का कार्य रविवार को किया गया।
ट्रेनों के परिचालन में आई बाधा
इस कारण के कारण इस मार्ग पर सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक छह घंटे का ट्रैफिक व पावन ब्लॉक लिया गया था। इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बाधा उत्पन्न हुई। कई ट्रेनों को रद कर दिया गया था और कुछ ट्रेन देर से चली।इस दौरान कम दूरी तक चलने वाले झाझा देवघर सवारी गाड़ी, जसीडीह किउल सवारी गाड़ी, आसनसोल झाझा पैसेंजर ट्रेन, झाझा आसनसोल सवारी गाड़ी, आसनसोल झाझा सवारी गाड़ी देवघर पटना पैसेंजर समेत कई अन्य सवारी गाड़ियों के परिचालन को रद्द कर दिया गया था।
यात्रियों को हुई काफी परेशानी
गाड़ियों के रद्द होने से सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतर यात्रियों को पावर ब्लॉक की जानकारी नहीं होने से वे घंटा प्लेटफार्म पर इंतजार करते नजर आए। लोग ट्रेनों के बारे में पता करते रहे।ये भी पढे़ं- ट्रैक्टर के चक्के में आया सिक्योरिटी गार्ड... हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस कारण पूछताछ केन्द्र पर भी भीड़ नजर आए। कम दूरी तक चलने वाली गाड़ियों के परिचालन बंद होने से जसीडीह स्टेशन पर 15 यात्रियों ने अपना आरक्षित और टिकट को रद्द कराकर अपनी यात्रा को स्थगित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।