उत्तर प्रदेश का 50 हजार का ईनामी गैंगस्टर देवघर में गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए भोले बाबा का लिया था शरण
यूपी एसआइटी की टीम को लंबे समय से जिस 50 हजार ईनामी अपराधी की तलाश थी उसे आखिरकार पकड़ लिया गया है। वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के वरदाह थाना क्षेत्र के अश्वनिया गांव का रहने वाला है। उसकी पहचान अभिषेक कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह उर्फ राहुल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे देवघर के एक होटल से गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, देवघर। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के वरदाह थाना क्षेत्र के अश्वनिया गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह उर्फ राहुल सिंह को देवघर के एक होटल से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। नगर थाना पुलिस ने उसके पास से चार जिंदा गोली बरामद की है।
यूपी पुलिस को लंबे समय से थी अपराधी की तलाश
पकड़े गए अपराधी पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी सहित कई रंगीन मामले उत्तर प्रदेश के आमजगढ़, वाराणसी, जैनपुर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है। अभी तक ऐसे 13 मामलों का पता चला है।
यूपी एसआइटी की टीम उसे लगातार तलाश रही थी। देवघर एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी यहां के एक होटल में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में रुके हुए हैं।
इसी सूचना पर एसपी राकेश रंजन ने एसडीपीओ देवघर ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया। एसआइटी की टीम ने आरोपित को यहां के शोभा कॉम्प्लेक्स नामक होटल से पकड़ा है। वह होटल के कमरा नंबर 112 में ठहरा हुआ था।
पुलिस से बचने के लिए भोले बाबा की शरण में आया आरोपित
पकड़े गए आरोपित के बारे में एसडीपीओ ऋतिव्य श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यूपी पुलिस से बचने के लिए बाबा भोले की शरण में आया था। वहां यहां के एक होटल में ठहरा हुआ था।यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार के इनाम की घोषणा कर रखी है। उसके खिलाफ यूपी में गैंगेस्टर एक्ट सहित कई रंगीन आरोपों के तहत कई वहां के कई थानों में मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ देवघर नगर थाने में एसआइ ओम प्रकाश सिंह के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।