Move to Jagran APP

गिरिडीह-मधुपुर होते नई दिल्ली के लिए ट्रेन की होगी व्यवस्था : सांसद

गिरिडीह- मधुपुर होते नई दिल्ली के लिए ट्रेन

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Apr 2022 03:59 AM (IST)Updated: Sat, 16 Apr 2022 03:59 AM (IST)
गिरिडीह-मधुपुर होते नई दिल्ली के लिए ट्रेन की होगी व्यवस्था : सांसद

गिरिडीह-मधुपुर होते नई दिल्ली के लिए ट्रेन की होगी व्यवस्था : सांसद

संवाद सूत्र, मधुपुर:

मधुपुर स्टेशन पर शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर तीन और चार के बीच गोड्डा सांसद डा. निशिकांत दुबे ने नए लिफ़्ट को जनता के लिए समर्पित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इस क्षेत्र के विकास के लिए लगे हुए हैं। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री हफीजुल हसन के शामिल होने की अपेक्षा थी ताकि अपनी कुछ पीड़ा उनको बताता। सूबे के एकमात्र मंत्री चंपई सोरेन ही मेरे साथ मंच साझा करते हैं। मधुपुर स्टेशन पर वीआइपी रूम, एस्केलेटर, लिफ्ट से यात्रियों को सुविधा होगी। हमसफर और आनंद विहार जैसी ट्रेनें भी मधुपुर से खुलेंगी। देश के विभिन्न बड़े शहरों के लिए ट्रेन की सुविधा होगी। आज मधुपुर से चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, पुणे, अहमदाबाद, अगरतला जैसे स्थानों के लिए ट्रेनें हैं। गिरिडीह से दिल्ली के लिए नई ट्रेन के लिए प्रयास करूंगा। बासुकीनाथ से चितरा रेल लाइन का विस्तार मदनकट्टा और जोरामोह तक होगा। कहा कि राजधानी का स्टापेज मधुपुर में कराने पर 50 साल तक लोग सूरज बाबू का नाम लेते रहे। आज हम उससे काफी आगे बढ़ गए हैं। जब आप गांव, गरीब, किसान पिछड़े इलाके की चिंता करते हैं और उनके लिए काम करते हैं तो जनता का स्नेह और प्यार मिलता है। रेलवे ने पिछले 7-8 साल में कई योजनाएं दी हैं। डीआरएम, जीएम, डीसीएम जैसे अधिकारी हमेशा एक्टिव रहते हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आसनसोल मालदा डिवीजन में पाजिटिव माइंड के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है। इससे आज विकास कार्य तेजी से हो रहा है। आने वाले दिनों में मधुपुर का सबसे ज्यादा विकास होगा। मधुपुर में 5-6 कोचिंग पिट बनेगा। यहां से 5 - 6 ट्रेन खुलेंगी भी तो कोई परेशानी नहीं होगी। मधुपुर स्टेशन में पार्किंग की व्यवस्था के लिए सामने की दुकानों को तोड़ना होगा। जिन की दुकानें टूटेगी उन्हें बाद में अन्य स्थानों पर दुकानें दी जाएंगी। पार्किंग होने से स्टेशन का आउटलुक बदलेगा। स्टेशन के सामने की जमीन रेलवे की है इसका गलत तरीके से कागज बना है। मौके पर आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद राय, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, अरूण गुटगुटिया, गंगा नारायण सिंह, देवता पाण्डेय, हरिकिशोर सिंह, भरत भैया, विनय वर्मा, सत्यम सानू, रवि रवानी, सुनीता जायसवाल, अजय सिंह, शिबू सिंह, मोहन कुमार, विक्रम तिवारी, राकेश वर्मा, आनंद मिश्रा, धनंजय वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

शादी की सालगिरह पर केक काटा

गोड्डा सांसद डा निशिकांत दुबे के शादी की 22 वीं सालगिरह पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर में जश्न मनाया। इस अवसर पर केक काटा गया और सांसद को फूलों का गुलदस्ता और शुभकामना संदेश देकर कार्यकर्ताओं ने दीर्घायु की कामना की।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.