आक्रोशित विस्थापितों ने खदान का काम किया ठप
चितरा (देवघर) विस्थापित बेरोजगार युवकों ने शुक्रवार को एसपी माइंस के तहत संचालित खून गा
चितरा (देवघर) : विस्थापित बेरोजगार युवकों ने शुक्रवार को एसपी माइंस के तहत संचालित खून गांव स्थित 10 व 8 नंबर खदान का काम काज ठप करा दिया। युवकों के विरोध की वजह से खदान का संचालन नहीं हो सका। युवकों के आक्रोश को देखते हुए किसी अनहोनी की आशंका को लेकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया। इसको लेकर विस्थापित युवक अरूण महतो, निताय महतो, परिमल मुर्मु, दीपक साह, मनोरंजन महतो, बद्रीनाथ महतो, संतोष महतो ने कहा हमने कोलियरी संचालन के लिए प्रबंधन को जमीन, घर सहित अन्य संपति सौंप दिया। लेकिन प्रबंधन ने रोजगार उपलब्ध नहीं कराया। केवल आश्वासन ही दिया गया। ई-आक्शन के तहत खून गांव को आठ हजार मीट्रिक टन कोयले कोयला देने का आफर दिया गया था। इतने कम आफर मिलने से ट्रकों में कोयला लदान करने का पर्याप्त अवसर नहीं मिलेगा। इससे उनकी बेरोजगारी दूर नहीं होने वाली है। यहां का ही कोयला गिरजा और तुलसी डाबर क्वारी में गिराया जाता है। इन दोनों खदानों में तीन गुणा कोयला का आफर दिया गया है। इसी बात के विरोध में युवकों ने 10 नंबर खदान में कामकाज ठप कर दिया। इतना ही नहीं आठ नंबर खदान गोचर भूमि पर संचालित की जाती है। गोचर के बदले गांव वालों को भूमि उपलब्ध नहीं कराया गया है। जबकि कई बार वायदा किया गया है। खून गांव वासियों ने एक तरह से गोचर भूमि भी प्रबंधन के हवाले कर दिया। मौके पर कृष्णा महतो,
दिलीप दास,संतोष महतो,गणेश महतो जनार्दन ठाकुर,अर्जुन महतो,पिया महतो,रघुनाथ महतो,उज्ज्वल महतो, गौतम महतो,मनोज महतो,धनंजय महतो,बलराम महतो सहित अन्य मौजूद थे।