Move to Jagran APP

Deoghar Crime: सिर पर गोली लगने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; घरवालों ने किया जमकर हंगामा

देवघर के कुंडा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक का शव उसके घर के कमरे में पड़ा मिला। ऐसे में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि वह पास में ही किराना का दुकान चलाता था।

By Kanchan Saurabh MishraEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 04 Dec 2023 10:06 PM (IST)
Hero Image
सिर पर गोली लगने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप;
जागरण संवाददाता, देवघर। देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित दुर्गापुर गांव निवासी गुलजार अंसारी के सिर में गोली लगने से मौत हो गई। गोली उसके सिर के पीछे हिस्से में लगी। उसका शव उसके घर के कमरे में बेड पर पड़ा हुआ मिला। शव के पास से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि मृतक पास में ही किराना का दुकान चलाता था। वह दुकान बंद करके घर आया। रात को खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया।

देर रात को बाहर दरवाजा पर आवाज सुनाई दी। उसकी मां ने जाकर दरवाजा को देखा। उसके बाद बेटे के कमरे में जाकर देखा तो उसे लगा कि वह सो रहा है। उसके बाद वह वहां से आकर सो गई।

पिता के मुताबिक, हर दिन की तरह वह नवाज पढ़ने के बाद दुकान खोला। सुबह आठ बजे के बाद जब गुलजार अपने कमरे से नहीं निकला तो मां ने जाकर देखा तो उसका शव पड़ा हुआ था। उसके अन्य लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने पर घर के अन्य लोग वहां पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर एसडीपीओ पवन कुमार, कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, एसआइ अनिमानंद टोपो, सतन कुमार यादव पहुंचे और मामले की छानबीन की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सीधा था। किसी से दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में समझ में नहीं आ रहा कि उसकी हत्या क्यों की गई।

पत्नी एक सप्ताह पहले गई थी मायके

मृतक की पत्नी एक सप्ताह पहेल अपने बेटा और बेटी को लेकर मायके गई थी। उसका बेटा बाद में अपने मामा के साथ घर आ गया था। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के ससुर, साला व अन्य लोग उसके घर पहुंचे।

उनलोगों ने बताया कि पति व पत्नी के बीच संबंध ठीक था। उसके दामाद को भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी। ऐसे में उनके भी समझ में नहीं आ रहा है कि उनके दामाद की किसी ने क्यों हत्या कर दी।

घटना को लेकर उठ रहे कई सवाल

बताया जाता है कि अंदर का दोनों दरवाजा खुला हुआ था। सभी का कहना है कि मृतक काफी अच्छा इंसान था। उसका किसी से किसी तरह का विवाद नहीं था। पुलिस जल्द ही मामले में मृतक के घरवालों व रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी क्योंकि सभी को लग रहा है कि इस घटना से जुड़े सवालों का जबाव कहीं न कहीं घर के अंदर से ही मिलेगा।

शव उठाने के दौरान घरवालों ने किया हंगामा

शव उठाने के दौरान घरवालों ने जमकर हंगामा किया। वे लोग एसपी को बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। साथ ही मामले की जांच के लिए खोजी कुत्ता बुलाने की भी बात कही थी। कहना था कि युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। ऐसे में तत्काल हत्यारों का पता लगाकर उन्हें पकड़ा जाए। बाद में इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद ने आकर लोगों को समझाया।

कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे वहां से शव हटाया गया और पुलिस ने राहत की सांस ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मामले से जुड़े सभी पहलुओं का अवलोकन किया जा रहा है। मामला हत्या है या फिर आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है। जांच पूरा होने के बाद ही पूरी बात सामने आ पाएगी। गोली कब, कैसे और किसने चलाई ये भी जांच का विषय है। मृतक के सिर पर गोली लगी है। वहां से एक खोखा भी बरामद किया गया है। जल्द की मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।- पवन कुमार, एसडीपीओ, देवघर

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन की हत्या पर झारखंड HC ने लिया संज्ञान, सरकार से मांगी रिपोर्ट; जेल IG को भी दिया यह निर्देश

य़े भी पढ़ें: Jharkhand News: महिला उत्पीड़न के मामले में बुरे फंसे चक्रधरपुर के पूर्व BDO, जल्द गिर सकती गाज; लगे थे ये आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।