Dhanbad Police Station: 13 पुलिसकर्मियों ने कोरोना को दी मात, फिर से थानेदारी संभालेंगे इंस्पेक्टर विनय
Dhanbad Police Station 8 दिन पूर्व धनबाद शहर के सबसे प्रमुख थाना में एक साथ 13 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने से वहां अन्य पुलिसकर्मियों के बीच दहशत का माहौल था। आम लोग भी काफी डर गए थे। थाना में शिकायत लेकर भी कम ही लोग ही पहुंच रहे थे।
By MritunjayEdited By: Updated: Sun, 23 May 2021 05:07 PM (IST)
धनबाद, जेएनएन। इंस्पेक्टर विनय कुमार समेत धनबाद थाना के 13 पुलिसकर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आ गया है। इसके बाद विनय कुमार ने धनबाद थाना की थानेदारी संभालने की तैयारी शुरू की। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेट होकर इलाज करा रहे थे। शनिवार को पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की दोबारा जांच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह जानकारी चिकित्सकों ने सदर पुलिस को दी है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद थाना में ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों के चेहरे फिर से खिल गए हैं।
डर से लोग नहीं पहुंच रहे थाना
मालूम हो कि 8 दिन पूर्व शहर के सबसे प्रमुख थाना में एक साथ 13 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने से वहां अन्य पुलिसकर्मियों के बीच दहशत का माहौल था। आम लोग भी काफी डर गए थे। थाना में शिकायत लेकर भी कम ही लोग ही पहुंच रहे थे। यहां तक की ड्यूटी पर तैनात ओडी अधिकारी समेत थाना के सभी पुलिसकर्मी दिन भर बैठकर समय काट रहे थे। पहले चरण की जांच में थाना के जिन पुलिसकर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगिटिव था, उन्हें भी कोरोना का डर सताने लगा था।
कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके थे पुलिसकर्मी
कोरोना पॉजिटिव अधिकांश पुलिसकर्मी कोविड टीका का दोनों डोज भी ले चुके थे। बावजूद एक साथ धनबाद थाना में इतने लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। थाना प्रभारी विनय कुमार के अलावा प्रशिक्षु दारोगा पप्पू कुमार, विकास कुमार गुप्ता, दरोगा नीतू कुमारी, विजय बहादुर पंडित, सिपाही मृत्युंजय दुबे तथा रामनरेश सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।