IIT ISM में 2022 में रिकॉर्ड 170 छात्रों को कैंपस सेलेक्शन में मिली नौकरी, संस्थान ने 2023 की शुरू की तैयारी
देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आइआइटी आइएसएम के छात्रों की बल्ले-बल्ले है। 2022 बैच के छात्रों का प्लेसमेंट काफी बेहतर रहा है। पहली बार आइएसएम के कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी पाने वाले छात्रों की संख्या 1000 से अधिक हुई या यूं कहें इतने छात्रों को नौकरी मिली।
By Deepak Kumar PandeyEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2022 11:21 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आइआइटी आइएसएम के छात्रों की बल्ले-बल्ले है। 2022 बैच के छात्रों का प्लेसमेंट काफी बेहतर रहा है। पहली बार आइएसएम के कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी पाने वाले छात्रों की संख्या 1000 से अधिक हुई या यूं कहें इतने छात्रों को नौकरी मिली।
आइएसएम प्रबंधन के अनुसार, 1070 छात्रों को कैंपस सिलेक्शन में ऑफर मिल चुका है। इसके साथ ही 556 छात्रों को इंटर्नशिप का भी मौका मिला है। 2022 बैच का कैंपस प्लेसमेंट अंतिम चरण में है, जुलाई तक ही कैंपस सिलेक्शन होगा। इसे देखते हुए आइआइटी के करियर डेवलपमेंट सेंटर ने वर्ष 2023 बैच के कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी अभी से शुरू कर दी है।
इसके साथ ही 2023 बैच के लिए संस्थान के पोर्टल पर कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान की ओर से इस बार 500 से अधिक कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट के लिए आमंत्रण भेजा जा रहा है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। प्लेसमेंट के फेज वन के लिए ओएलटी, जीडी समेत अन्य टेस्ट 10 सितंबर से 15 नवंबर तक होंगे। जीरो डे फर्स्ट डे में साक्षात्कार 22 दिसंबर को होगा। इंटर्नशिप फेज वन के लिए ओएलटी, जीडी समेत अन्य टेस्ट 15 जुलाई से 16 अगस्त तक लिए जाएंगे। 17 और 18 अगस्त को फेज वन के तहत साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होगी।
आइएसएम प्रबंधन के अनुसार, कई कंपनियों ने ऑफलाइन भी कैंपस सिलेक्शन की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है। अधिकतर आइटी कंपनी ऑनलाइन ही भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी। बहुत कम संभावना है कि कंपनियां कैंपस आकर छात्रों का सेलेक्शन करें।मौजूदा कैंपस प्लेसमेंट का फैक्ट फाइल
- ऑफ कैंपस में सर्वाधिक पे पैकेज रक करोड़ मिला।- ऑन कैंपस में सर्वाधिक पे-पैकेज 50 लाख रुपये मिला।
- 260 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए थीं रजिस्टर्ड।- 194 जॉब ऑफर स्टार्टअप कंपनियों से मिला एक लाख से अधिक का पैकेज छात्रों को मिला।- 489 छात्रों को 10 से 30 लाख का पे पैकेज मिला।- 199 छात्रों को मिला पांच से 10 लाख का पैकेज मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।