'प्लीज मेरी शादी मत होने दीजिए...' दूल्हा करता रहा इंतजार, जिद पर अड़ी नाबालिग; चाइल्ड लाइन पर कर दिया फोन
Dhanbad News धनबाद की एक बच्ची ने बहादुरी से काम लेते हुए बाल विवाह से साफ इंकार कर दिया है। इसके चलते उसके परिवारवाले यहां तक कि उसकी मां तक ने उसका साथ छोड़ दिया लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। उसका कहना था कि वह पढ़ना चाहती है अपनी मां का संबल बनना चाहती है इसलिए शादी उसे नामंजूर है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। अभी वह नौवीं की छात्रा है। उसकी उम्र सिर्फ 17 है। अपनी मां के साथ रहकर पढ़ना चाहती है। मां का संबल बनना चाहती है। पर रिश्तेदारों ने उसकी शादी तय कर दी। जब उसे पता चला तो उसने रांची चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर पर काॅल पर शिकायत कर दी। बुधवार को उसके फेरे होनेवाले थे।
दूल्हा चंद्रपुरा के पहाड़ी मंदिर में फेरे का इंतजार कर रहा था। तभी चाइल्ड लाइन की टीम झरिया पुलिस के साथ नाबालिग लड़की के घर पहुंच गई और उसका रेस्क्यू किया। मामला झरिया के कोइरीबांध का है। उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उसने शादी से साफ इनकार कर दिया।
मैं पढ़ना चाहती हूं, प्लीज मेरी शादी मत होने दीजिए...
सीडब्ल्यूसी पहुंची नाबालिग ने कहा कि वह नौंवी की छात्रा है और आगे पढ़ना चाहती है। उसने कहा प्लीज मेरी शादी मत होने दीजिए...। जांच में पाया गया है कि उसकी शादी बोकारो के अमलाबाद में होने वाली थी। जिससे शादी होने वाली थी, उसकी उम्र 24 वर्ष है। हालांकि नाबालिग का कहना है कि उसकी उम्र 30 साल से ज्यादा है।लड़की के स्वजन नहीं आए, भेजी गई बालिका गृह
शादी को लेकर बगावत के कारण उसे वापस ले जाने घर के सदस्य नहीं आए। यहां तक कि उसकी मां भी नहीं आई। सीडब्ल्यूसी के आदेश पर उसे बालिका गृह भेजा गया। फिलहाल उसकी काउंसलिंग की जा रही है। काउंसलिंग के बाद उसका बयान लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद पलामू का बेटा, आज होगा अंतिम संस्कार; इस समय से पुलिस में दे रहे थे सेवानाबालिग ने साहसिक और प्रेरणादायी कदम उठाया है। उसे फिलहाल बालिका गृह भेजा गया है। काउंसलिंग के बाद उसका बयान लिया जाएगा। उसने पढ़ने की इच्छा जताई है। इस पर भी उचित निर्णय लिया जाएगा- उत्तम मुखर्जी, चेयरमैन, सीडब्ल्यूसी।
यह भी पढ़ें: Hemant Soren की गिरफ्तारी पर चढ़ा सियासी पारा, आपस में भिड़े भाजपा के सांसद-विधायक; एक दूसरे को दे डाली नसीहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।