भई दिल हो तो राजा जैसा! मोहल्ले में लगी आग में खुद को झोंक दिया, खुद की परवाह किए बगैर पड़ोसियों की बचाई जान
धनबाद के रहने वाले 40 वर्षीय राजा चौरसिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी अब लोग वाहवाही कर रहे हैं। मोहल्ले में हुई अगलगी की घटना में उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर पड़ोसियों की लगातार मदद करते रहे। इस बीच राजा के सिर में चोट तक लग गई खून भी बहने लगा लेकिन उसे खुद की फिक्र नहीं रही।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 14 Nov 2023 04:35 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। पड़ोसी यदि अच्छे हो, तो वह घर के किसी सदस्य से कम नहीं होते हैं। ऐसा ही कर दिखाया 40 वर्षीय राजा चौरसिया ने। दरअसल, सुभाष गुप्ता के घर में जब अगलगी शुरू हुई, तब से राजा पड़ोसियों की जान बचाने के लिए लगे रहे।
राजा ने शुरू कर दिया रेस्क्यू ऑपरेशन
राजा बताते हैं कि 9.20 बजे में सुभाष गुप्ता के दुकान में आग लग गई। उनके घर से सटा हुआ मेरा मकान है। 9.30 बजे सुभाष गुप्ता के दुकान से निकला धुआं उनके घर में चारों तरफ फैल गया। लोग जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगे।
इसके बाद आनन -फानन में राजा चौरसिया ने बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग को फोन किया। बिजली तो तुरंत कट गई, लेकिन अग्निशमन विभाग तत्काल नहीं पहुंच पाया। इसके बाद राजा और आसपास के मोहल्ले के लोगों ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
सिर फटा, फिर भी बचाते रहे लोगों की जान
इस दौरान लोगों को बचाने के क्रम में राजा का सिर फट गया। उनके सर से खून निकलने लगा। लेकिन अपनी परवाह किए बगैर, राजा चौरसिया ने जान बचाने की कोशिश में लगे रहे।राजा ने बताया कि सुभाष गुप्ता के घर के अंदर एक वेंटिलेशन था, इसी के सहारे लोग बाल्टी से पानी डाल रहे थे। लेकिन इससे कोई ज्यादा फायदा नहीं दिख रहा था।किसी तरीके से घर के अंदर प्रवेश करके बचे हुए लोगों को बाहर निकल गया। आसपास के पड़ोसियों ने भी अपने-अपने तरीके से बचने की कोशिश में लगे रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।