ALINGAN: 25 को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी झरिया के धीरज की फिल्म, यहां देखिए-आलिंगन का ट्रेलर
ALINGAN फिल्म आलिंगन को सोमवार को ट्रेलर रिलीज हुआ। यह फिल्म 25 मार्च को बड़े पर्देश पर आएगी। इसकी कहानी झरिया के लेखक धीरज मिश्रा ने लिखी है। इस फिल्म का निर्देशन भी धीरज ने ही किया है। बताैर निर्देशक आलिंगन उनकी पहली फिल्म है।
By MritunjayEdited By: Updated: Mon, 07 Mar 2022 06:59 PM (IST)
गोविन्द नाथ शर्मा, झरिया। फल मंडी झरिया निवासी फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक धीरज मिश्रा की फिल्म आलिंगन का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। 25 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। बतौर निर्देशक धीरज मिश्रा की यह पहली फ़िल्म है। निर्देशक व पटकथा लेखक धीरज मिश्रा ने फिल्म की कहानी बारे में बताया कि फिल्म में नायक जीवन से जुड़े कई सवालों के जवाब के लिए एक यात्रा पर पर निकलता है। यात्रा में उसे बहुत से लोगों के सवालों का जवाब मिलता है।फिल्म की पटकथा भी धीरज मिश्रा और उनकी पत्नी यशोमति देवी ने मिलकर लिखी है। फिल्म का निर्माण ग्रांड नेशनल मूवीज के बैनर तले हुआ है। फिल्म की शूटिंग के बारे में बताते हुए धीरज मिश्रा ने कहा कि मिर्जापुर, प्रयागराज के विभिन्न लोकेशन के साथ वाराणसी, मथुरा, आगरा और कश्मीर में हुई है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में तुषार पुरवार, अनिल रस्तोगी, अखिलेश जैन, विवेक आंनद मिश्रा, प्रशांत राय, प्रीति चेस्टा और हिरल आचार्य हैं।
फिल्म जय जवान जय किसान से धीरज को वालीवुड इंडस्ट्री में मिली पहचान
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित जय जवान जय किसान हिंदी फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर बालीवुड में धीरज ने कदम रखा। इसी फिल्म से धीरज मिश्रा को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली। इसके बाद कई देशभक्ति फिल्मों की पटकथा लिखकर फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया। कई देशभक्ति फिल्मों का निर्माण करने के कारण बालीवुड इंडस्ट्री में इन्हें लोग जूनियर मनोज कुमार के नाम से भी बुलाने लगे हैं। धीरज लगभग एक दशक से बालीवुड इंडस्ट्री में फिल्म निर्माण के कार्य से जुड़े हैं।
झरिया से धीरज को है गहरा लगाव
धीरज मिश्रा कहते है उन्हें अपना झरिया शहर बहुत पसंद है। फिल्मों में व्यस्तता के बीच उन्हें जब भी समय मिलता है घर आ जाते हैं। वे कहते हैं कि अपनी कई फिल्मों की पटकथा झरिया में ही आ कर लिखे हैं। दूरदर्शन पर इनकी फिल्में लगातार दिखाई जा रही हैं। अभी दूरदर्शन पर इनकी एक धारावाहिक सीरियल कोपा भी चल रहा है। धीरज के फिल्मों और सीरियलों को काफी प्रसिद्धि मिल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।