Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Aastha Circuit: साईं बाबा के दर्शन की पूरी होगी अभिलाषा, शिरडी से दुमका को जोड़ेगी आस्था स्पेशल

12 अगस्त को दुमका से आस्था सर्किट ट्रेन खुलेगी। इस ट्रेन में यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री को 9900 रुपये चुकाने होंगे। यह यात्रा 11 दिनों की होगी।

By mritunjayEdited By: Updated: Fri, 26 Jul 2019 11:38 AM (IST)
Hero Image
Aastha Circuit: साईं बाबा के दर्शन की पूरी होगी अभिलाषा, शिरडी से दुमका को जोड़ेगी आस्था स्पेशल
धनबाद, जेएनएन। अगर आप महाराष्ट्र के शिरडी साईं बाबा और भगवान भोले शंकर के त्रयंबकेश्वर समेत अन्य मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो तैयारी कर लें। आइआरसीटीसी इसके लिए आस्था सर्किट ट्रेन चलाएगी।

खास बात यह है कि इस ट्रेन की शुरुआत झारखंड की उपराजधानी दुमका से होगी।

12 अगस्त को दुमका से आस्था सर्किट ट्रेन खुलेगी। इस ट्रेन में यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री को 9900 रुपये चुकाने होंगे। यह यात्रा 11 दिनों की होगी। इसमें स्थानीय परिवहन के साथ होटल में ठहरने और खान-पान की व्यवस्था आइआरसीटीसी ही कराएगी। दुमका के बाद आसनसोल में भी इस टे्रन के लिए बोर्डिंग प्वाइंट बनाया गया है। धनबाद और आसपास के लोग आसनसोल से इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे।

इन तीर्थस्थलों का कर सकेंगे भ्रमण : इस ट्रेन में सफर करने वाले तीर्थयात्री शिरडी के साथ साथ त्रयंबकेश्वर, द्वारिका, सोमनाथ, उज्जैन और ओंकारेश्वर के शिवलिंग का दर्शन कर सकेंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें