Move to Jagran APP

धनबाद में बड़ा हादसा: ट्रांसपोर्टिंग रोड पर बने गोफ में समा गई 3 महिलाएं; बचाव में जुटी टीम

धनबाद के गोंदुडीह कोलियरी में तीन महिलाएं हादसे की शिकार हो गई। कुसुंडा क्षेत्र में संचालित एक आउटसोर्सिंग परियोजना के पास बने गोफ में तीनों महिलाएं गिर गई। घटना की सूचना पर पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी और परियोजना के अधिकारियों से मारपीट भी की।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 17 Sep 2023 02:29 PM (IST)
Hero Image
हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीण।
जागरण संवाददता, निचितपुर (धनबाद): बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र में तीन महिलाएं हादसे का शिकार हो गई। क्षेत्र के गोंदुडीह कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना के पास ट्रांसपोर्टिंग रोड पर एक गोफ बना हुआ है। 

रविवार की दोपहर तीन महिलाएं शौच कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान तीनों गोफ में गिर गई l तीनों महिलाएं छोटकी बौआ बस्ती की रहने वाली हैं l शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। 

ग्रामीणों ने की नारेबाजी और मारपीट

प्रबंधन टीम जेसीबी के घटना स्थल पर मौजूद मलबे को हटाकर महिलाओं को निकालने का प्रयास कर रही है। इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बीसीसीएल और सीआईएसएफ के खिलाफ नारेबाजी भी की।

परियोजना के प्रमुख बीके झा के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल जायजा लेने पहुंचे मैनेजर दिलीप कुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की, जिसमें एक सहायक प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ प्रशांत लायक को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया। सीओ ने जब आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने और शांत कराने का प्रयास किया तो वो भड़क गए।

बताया जा रहा है कि सीओं ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें बसाने का लिए भूली रीजनल अस्पताल परिसर में जमीन चिन्हित कर दी गई है। इस संबंध में बीसीसीएल को भी अवगत करा दिया गया है। ग्रामीणों को वहां चले जाना चाहिए था। इसी बात पर ग्रामीण बुरी तरह भड़क गए।

ग्रामीणों के सवाल पर सीओ ने साधी चुप्पी

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन को चिन्हित किया गया है उसे लेकर बीसीसीएल प्रबंधन ने कोई आदेश जारी नही किया है। उस जमीन पर काफी संख्या में पेड़ हैं, जिन्हें काटने के लिए वन विभाग से अनापत्ति की जरूरत है।

बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में लोग कहां जाएं। हालांकि ग्रामीणों के इस बात पर सीओ ने कोई जवाब नहीं दिया।

बारिश के कारण बनी गोफ

परियोजना प्रमुख ने बताया कि गोफ करीब 7 फीट चौड़ी और प्रारंभिक में 15 फीट गहरी नजर आ रही थी। यह ईस्ट बसुरिया क्षेत्र के 2 और 3 सिम का आउटलेट है। यहां आग नहीं है, लेकिन बारिश के कारण नीचे की मिट्टी खिसकने के कारण ऊपर की सतह कमजोर हुई और गोफ बनी।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: चौकीदार की हत्या मामले में शामिल पूर्व माओवादी सदस्य गिरफ्तार, शहर से था बाहर आते ही दबोचा गया

दरअसल, हादसे का शिकार हुई महिलाओं का नाम परला देवी (55), ठंड़ीया देवी (55) और मंदवा देवी (60) शौच के लिए गई हुई थीं। शौच से लौटन के दौरान वह ट्रांसपोर्टिंग रोड से वापस बस्ती जा रही थीं।

रोड के बीच मे ओवर बर्डन होने के कारण उन्होंने उसके बगल से जाने का प्रयास किया और एक महिला में गोफ में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य महिलाएं भी गोफ में समा गई।

ये भी पढ़ेंः धनबाद : बस्ताकोला में हाइवा से बालू गिरवा रहा था युवक, 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से जला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।