कोल शॉर्टेज में पूर्व जीएम समेत आधा दर्जन को चार्जशीट
बीसीसीएल के ईजे एरिया अंतर्गत भौंरा साउथ कोलियरी में कोल शॉर्टेज मामले में पूर्व जीएम समेत छह लोगों को चार्जशीट किया गया है।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Jun 2018 10:49 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद : बीसीसीएल के ईजे एरिया अंतर्गत भौंरा साउथ कोलियरी में कोल शॉर्टेज के चर्चित मामले में विजिलेंस विभाग की अनुशंसा पर तत्कालीन जीएम, एजीएम, परियोजना प्रमुख, सर्वे अफसर सहित छह अधिकारियों के खिलाफ मेजर पेनाल्टी तहत चार्जशीट की कार्रवाई की गई है। सीएमडी एके सिंह ने संबंधित चार्जशीट पर हस्ताक्षर कर इसे जारी कर दिया है।
क्या है मामला: विजिलेंस टीम ने 23 सिंतबर 2017 को भौंरा साउथ में कोयला स्टॉक की जांच की थी। 1190 टन कोयला कम मिला था। अधिकारियों ने स्टील ग्रेड की जगह वाशरी ग्रेड के कोयले की नापी करा कर आंख में धूल झोंकने की कोशिश की थी। बाद में जांच में पाया गया कि स्टील ग्रेड कोयला का रजिस्टर में जितना स्टॉक दिखाया गया था वह धरातल पर था ही नहीं। स्टील ग्रेड कोयला सिर्फ 35 टन ही निकला। जबकि कोलियरी सर्वे अधिकारी ने एरिया को जो स्टॉक रजिस्टर पंजी भेजी थी उसमें व्हाइटनर लगाकर कोयले को1958 टन दिखाया गया था। यानी धरातल पर कोयले की मात्रा 98 फीसद कम थी। यही नहीं, जांच में यह भी खुलासा हुआ कि वाशरी ग्रेड कोयला भी रजिस्टर में दर्ज मात्रा की तुलना में कम मिला। 2000 टन की जगह सिर्फ 756 टन कोयला मिला। विजिलेंस की जांच टीम में संजय सिंह, संजय सान्याल, पार्थो मुखर्जी शामिल थे।
इन अधिकारियों को चार्जशीट :
1. एके प्रसाद, तत्कालीन जीएम 2. पी चौधरी, एजीएम
3. डीके बेरा, एरिया सर्वे अफसर 4. आरएस चौधरी, परियोजना प्रमुख 5. एस बैठा, मैनेजर 6. सुरेश पंडित, सर्वे अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।