Jharkhand News: BBMKU के इन 13 कॉलेजों के 36 विषयों की सीटें फुल, नहीं मिलेगा एडमिशन; पढ़ें लिस्ट
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) ने स्नातक में एडमिशन को लेकर फिर से चांसलर पोर्टल खोल दिया है और यहां अब भी नौ हजार सीटें रिक्त हैं। मगर इस बार आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को मनचाहा कॉलेज या फिर मनचाहा विषय नहीं मिल पाएगा क्योंकि विश्वविद्यालय के अधीन कुल 33 कॉलेज में से 13 कॉलेजों में 36 विषयों की सीटें पूरी तरह भर गई हैं।
जागरण संवाददाता, धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक में नामांकन को लेकर एक बार फिर से चांसलर पोर्टल खोल दिया है।
यहां अब भी नौ हजार सीटें रिक्त हैं, लेकिन इस बार आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को मनचाहा कॉलेज या फिर मनचाहा विषय नहीं मिल पाएगा।
33 कॉलेज आते हैं विश्वविद्यालय के अधीन
विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद और बोकारो जिला के कुल 33 कॉलेज आते हैं। इनमें से 13 कॉलेजों में 36 विषयों में अब छात्र-छात्राएं नामांकन नहीं ले पाएंगे। यहां सीटें पूरी तरह से भर चुकी हैं।बीबीएमकेयू नामांकन सेल की ओर से ऐसे कॉलेजों और विषयों की सूची जारी कर दी गई है। ऐसे में अब विद्यार्थियों को उपलब्ध कॉलेज अथवा विषय में ही नामांकन लेना पड़ेगा।
व्यावसायिक कोर्स के लिए गुरुनानक कॉलेज में जगह नहीं
विश्वविद्यालय की ओर से चार कॉलेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम की मंजूरी दी गई है। इनमें से गुरुनानक कॉलेज धनबाद में बीसीए की पढ़ाई होगी। यहां इस विषय में अब एक भी सीट खाली नहीं है। जबकि शेष कॉलेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन लिया जा सकता है।केबी कॉलेज बेरमो में बीबीए व बीसीए, पीके राय मेमोरियल कॉलेज में बायोटेक्नालोजी व पर्यावरण विज्ञान तथा बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो में बायोटेक्नालोजी में अब भी सीटें रिक्त हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।