Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब लौटने की बारी: छठ के बाद वापस कर्मभूमि लौटेंगे लोग, बिहार-यूपी से लौटने के लिए धनबाद-गोमो होकर चलेंगी कई ट्रेनें, देखें लिस्‍ट

लोक आस्‍था का महापर्व छठ बीते सोमवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्‍य देने के साथ सम्‍पन्‍न हो गया है। ऐसे में अब त्‍योहार के लिए घर आए लोगों के वापस कर्मभूमि में लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। जाहिर सी बात है अब ट्रेनों में कदम रखने तक की जगह नहीं होगी। यात्रियों की वापसी के लिए धनबाद व गोमो होकर 11 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 21 Nov 2023 08:37 AM (IST)
Hero Image
छठ के बाद अब घर से कर्मभ‍ूमि लौटने का आया समय।

जागरण संवाददाता, धनबाद। छठ के बाद अब ट्रेनों में वापसी की भीड़ उमड़ेगी। वापसी के लिए धनबाद व गोमो होकर 11 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। धनबाद से एर्नाकुलम, बरौनी से कोयंबटूर, आसनसोल से आनंदविहार के साथ हावड़ा से भगत की कोठी की ट्रेन के साथ गोमो होकर पुरी के मालतीपाटपुर से गोमतीनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

बड़ी संख्‍या में कर्मभूमि वापस जाएंगे प्रवासी कामगर

इनमें स्लीपर व एसी कोच वाली ट्रेनों के साथ दक्षिण भारत के लिए केवल जनरल डिब्बों के साथ चलने वाली ट्रेन भी शामिल है। छठ को लेकर बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार घर लौटे हैं। उनकी वापसी के लिए जनरल कोच वाली ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

भूल जाइए मुंबई मेल का टिकट

अगर आप छठ मनाने आए हैं और पहले से टिकट बुक नहीं कराया है तो मुंबई वापसी की योजना फिलहाल टाल दीजिए। धनबाद होकर मुंबई जाने वाली एकलौती ट्रेन में सीट छोड़िए टिकट तक मिलना भी मुश्किल है। स्लीपर में 28 नवंबर तक, तो थर्ड एसी में 26 नवंबर तक नो रूम है। इन दोनों श्रेणियों में टिकट बुकिंग की अनुमति भी नहीं मिल रही है।

मुंबई के लिए नहीं एक भी स्पेशल ट्रेन, अब तत्काल ही सहारा

देश के कई शहरों के लिए धनबाद होकर कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। मुंबई के लिए यहां से गुजरने वाली एक मात्र ट्रेन होने के बाद भी त्योहार पर स्पेशल ट्रेन नहीं मिली है। मुंबई जाने के लिए यात्रियों के पास अब सिर्फ तत्काल का ही विकल्प है। उसके लिए मारामारी शुरू हो गई है।

इन तिथियों में चलेंगी ट्रेनें

  • 03007 हावड़ा-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर को चलेगी।
  • 03008 भगत की कोठी-हावड़ा के बीच 27 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • धनबाद से एर्नाकुलम के लिए 21 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • आसनसोल से आनंदविहार के लिए 24 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • आनंदविहार से आसनसोल के लिए 25 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • बरौनी से कोयंबटूर के लिए धनबाद होकर 23 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • कोयंबटूर से बरौनी के लिए धनबाद होकर 21 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • 20, 24 व 27 नवंबर को धनबाद होकर हावड़ा से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • 20, 24 व 27 नवंबर को धनबाद होकर गया से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • पुरी के मालतीपाटपुर से गोमतीनगर के बीच महुदा व गोमो होकर 25 नवंबर व दो दिसंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • गोमतीनगर से मालतीपाटपुर के लिए गोमो व महुदा होकर एक दिसंबर तक हर शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी।

यह भी पढ़ें: Jamshedpur Crime: परिवार मना रहा था छठ, लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर; शादी के लिए रखे थे गहने व कैश, सदमें में परिवार

यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: 'कांग्रेस को भारत शब्द से चिढ़...' दिल्ली में बोले बाबूलाल मरांडी, हेमंत सरकार पर भी साधा निशाना