अब पासपोर्ट बनाने में नहीं होगी झंझट, वेरिफिकेशन भी हुआ आसान, पुलिस इस ऐप के जरिए करेगी सत्यापन
पासपोर्ट के लिए आनलाइन सेवा बहाल होने के बाद सत्यापन (वेरिफिकेशन) की प्रक्रिया भी आसान हो गई है। इसके चलते अब लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता है। पासपोर्ट सत्यापन में अब पुलिस विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एमपासपोर्ट ऐप का प्रयोग करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 17 May 2023 12:13 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद समेत राज्य भर में विदेश यात्रा करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोई नौकरी की तलाश में तो कोई पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता है, ऐसे में उन्हें पासपोर्ट की दरकार पड़ती है। पहले पासपोर्ट बनवाने में काफी वक्त लग जाता था। लोग काफी परेशान होते थे, पर अब आनलाइन सेवा बहाल होने के बाद सत्यापन (वेरिफिकेशन) की प्रक्रिया भी आसान हो गई है।
वेरिफिकेशन के लिए होगा एम पासपोर्ट पुलिस ऐप का इस्तेमाल
पुलिसकर्मी अब पासपोर्ट सत्यापन के लिए एम पासपोर्ट एप का प्रयोग करेंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा सत्यापन एक दिन में हो पाएगा। पासपोर्ट सत्यापन को लेकर मंगलवार को न्यू टाउन हाल में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची द्वारा ई-पासपोर्ट सेवा बेहतर बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ सभी डीएसपी इंस्पेक्टर थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
समय पर वेरिफिकेशन होना है जरूरी
कार्यशाला के दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनिता ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एमपासपोर्ट पुलिस एप का प्रयोग करने की सलाह दी ताकि समय पर आवेदकों का सत्यापन हो और सही वक्त उन्हें पासपोर्ट दिया जा सके।डिजिटली होगा पासपोर्ट का वेरिफिकेशन
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने यह भी कहा कि धनबाद के 53 थानों में से 30 थाने को पासपोर्ट सेवा परियोजना से जोड़ा जा चुका है। पासपोर्ट कार्यालय द्वारा थानों को पीएसपी सिस्टम से जोड़े जाने के बाद वास्तविक समय में पुलिस सत्यापन जांच के लिए संबंधित पुलिस थानों को भेजा जा रहा है। पीएसपी डिजिटल इंडिया का एक उदाहरण है और पासपोर्ट संबंधित संपूर्ण सत्यापन प्रक्रिया के डिजिटल करने पर पासपोर्ट कार्यालय रांची अथक प्रयास कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।