बदला हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों का रूट, कई एक्सप्रेस रद्द; बिसरा में ग्रामीणों ने किया रेल चक्का जाम
Train Cancel बिसरा स्टेशन के पास वाले क्षेत्रों के ग्रामीणों रेल चक्का जाम किया हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि बिसरा स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव किया जाए। कोरोना काल के बाद से यहां ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है। रेल चक्का जाम को देखते हुए पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 30 Oct 2023 10:58 AM (IST)
रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले ओडिशा के बिसरा स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है। इसे लेकर सोमवार को बिसरा पब्लिक एक्शन कमेटी के बैनर तले सैकड़ो ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह 06:45 बजे से रेल चक्का जाम कर दिया है।
रेल चक्का जाम होने के कारण राउरकेला से चक्रधरपुर एवं टाटानगर स्टेशनों के बीच गुड्स एवं यात्री ट्रेनों का परिचालन पुरी तरह से ठप हो गया। इससे रेल यात्रियों के अलावा रेल प्रशासन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
चक्रधरपुर स्टेशन में खड़ी उत्कल एक्सप्रेस
पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द, दो का बदला रूट
रेलवे ने रेल चक्का जाम को देखते हुए पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। वहीं रेलवे ने इतवारी टाटा एक्सप्रेस को शॉट टर्मिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है।बिसरा में रेल चक्का जाम होने के कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन में और पुरी योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को सुबह 07:20 बजे से चक्रधरपुर स्टेशन में रोक कर रखा गया है।रेल चक्का जाम को लेकर रेल प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा बलों को तैनात किया है। ज्ञात हो कि बिसरा रेलवे स्टेशन में कोरोना काल के बाद रेलवे ने यात्री ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों समेत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अन्य शहरों से संपर्क टूट गया है।
बिसरा स्टेशन में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण रेल लाइन में खड़े होकर रेल चक्का जाम जाम करते हुए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।क्या है ग्रामीणों की मांग?
बिसरा स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का कोरोना काल के पूर्व की तरह जो एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन का ठहराव है। उन्हीं ट्रेनों की ठहराव देने की मांग ग्रामीण कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा बिसरा स्टेशन पर कोई अन्य नई ट्रेनों की मांग नहीं की जा रही है। लिहाजा कोरोना काल के बाद से यात्री ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से रेल प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। रेल चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों ने रेल प्रशासन के इस रवैये के विरोध में जमकर नारेबाजी की है।इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द
- ट्रेन नंबर 08107 व 08108 राउरकेला चक्रधरपुर राउरकेला एक्सप्रेस स्पेशल।
- ट्रेन नंबर 08163 व 08164 चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर सारंडा मेमू स्पेशल।
- ट्रेन नंबर 18109 टाटा इतवारी एक्सप्रेस।
इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया
- ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस को राउरकेला स्टेशन से मार्ग परिवर्तित कर नुआगांव, हटिया, मुरी, कोटशिला, पुरूलिया होते हुए हावड़ा की ओर रवाना किया गया। अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रेलवे ने राउरकेला से चक्रधरपुर एवं टाटानगर स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया है।
- ट्रेन नंबर 12859 सीएसएमटी हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस को रेलवे ने राउरकेला स्टेशन से मार्ग परिवर्तित कर नुआगांव, हटिया, मुरी, कोटशिला, पुरूलिया होते हुए हावड़ा की ओर रवाना किया है। रेलवे ने गीतांजलि एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला से चक्रधरपुर एवं टाटानगर स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया है।