आइआइटी आइएसएम में किस्मत आजमाने का अनोखा मौका, MBA एवं MBA Business Analytics के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन
आइआइटी आइएसएम में एमबीए और एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक किया जा सकेगा। इसे लेकर जारी की गई महत्वपूर्ण सूचना के तहत 17 से 19 मार्च और 25-26 मार्च को चयनित छात्रों का साक्षात्कार होगा।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 27 Dec 2022 10:29 AM (IST)
आशीष सिंह, धनबाद। देश के प्रतिष्ठित माइनिंग संस्थानों में एक आइआइटी आइएसएम में एमबीए और एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन शुरू है। इसके लिए 31 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। आइआइटी आइएसएम ने इसको लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी कर दी है। 17 से 19 मार्च और 25-26 मार्च को चयनित छात्रों का साक्षात्कार होगा। मई के प्रथम सप्ताह में प्रवेश का परिणाम जारी किया जाएगा। आइएसएम में छात्रों की रिपोर्टिंग एवं सेमेस्टर कार्यक्रम की सूचना बाद में जारी की जाएगी।
बदलते माहौल के साथ प्रशिक्षित हो रहे हैं विद्यार्थी
आइएसएम का प्रबंधन अध्ययन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग पिछले चार दशकों से देश के बदलते व्यापार और औद्योगिक वातावरण के अनुरूप छात्रों का दक्ष कर रहा है। नियमित कक्षा के व्याख्यानों के साथ, विभाग के छात्र सेमिनार एवं अन्य गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
एमबीए प्रोग्राम से विद्यार्थियों को ऐसे मिलेगी मदद
आइआइटी के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार के अनुसार, एमबीए प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों को उच्च स्तर के ज्ञान में प्रशिक्षित करना है। इससे छात्र औद्योगिक क्षेत्र में जटिल व्यावहारिक समस्याओं से निपटने में सक्षम होने के साथ-साथ अनुसंधान के माध्यम से आगे की उच्च शिक्षा में बेहतर कर पाएंगे। छात्रों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए व्याख्यान पाठ्यक्रम, प्रयोगशाला और परियोजना कार्यक्रम की संरचना में पर्याप्त स्तर पर काम किया गया है। आइआइटी आइएसएम में कैट-2022 के स्कोर के आधार पर छात्रों को एमबीए और एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स में प्रवेश देता है।यहां प्राप्त करें विस्तृत जानकारी
एमबीए और एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स की प्रवेश प्रक्रिया, चयन मानदंड और योग्यता से संबंधित विवरण के लिए आइआइटी आइएसएम ने कई मंच प्रदान किए हैं। इनमें ईमेल आईडी - entry_ms@iitism.ac.in, वेबसाइट- https://www.iitism.ac.in, प्रवेश पोर्टल लिंक - https://admission.iitism.ac.in/index.php/admission/mba, फेसबुक - DMS, IIT ISM Dhanbad, इंस्टाग्राम - @dms_iit_ism, लिंक्डइन - DMS, IIT ISM Dhanbad और ट्विटर - @DMS_IITDhanbad आदि शामिल है। यहां से छात्र प्रवेश के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आवेदन शुल्क
- सामान्य श्रेणी : 1600
- ओबीएस-ईडब्ल्यूएस : 1600
- एससी, एसटी एवं दिव्यांग : 800
एमबीए एवं एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के लिए योग्यता
- एमबीए : 60 फीसद अंक या 6.0 सीजीपीए के साथ किसी भी विवि से स्नातक। एससी, एसटी एवं दिव्यांग छात्रों के लिए 55 फीसद या 5.5 सीजीपीए अनिवार्य।
- एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स : 60 फीसद अंक या 6.0 सीजीपीए के साथ किसी भी विवि या संस्थान से बीटेक डिग्री। एससी, एसटी एवं दिव्यांग छात्रों के लिए 55 फीसद या 5.5 सीजीपीए अनिवार्य।