Move to Jagran APP

Dhanbad Corona Vaccination Drive: अब तक 10.56 लाख को कोविशिल्ड का टीका, मात्र 1.83 लाख ने ली कोवैक्सीन; आज खोले गए 85 सेंटर

Dhanbad Corona Vaccination Drive कोरोना से बचाव के लिए धनबाद में तेजी से टीकाकरण अभियान चल रहा है। अब तक 12 लाख से ज्यादा को टाकी लग चुका है। बुधवार को भी टीकाकरण के लिए 85 सेंटर खोले गए हैं। उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

By MritunjayEdited By: Updated: Wed, 22 Sep 2021 10:07 AM (IST)
Hero Image
कोरोना से बचाव के लिए टीका लेती युवती ( फाइल फोटो)।
जागरण संवाददाता, धनबाद। जिले में कोरोना टीकाकरण अपने रफ्तार पर है। औसतन 1 दिन में 16 हजार लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है। धनबाद में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को कोविशिल्ड का डोज लगाया गया है। अब तक 10,56334 लाभुकों ने को कोविशिल्ड का टीका लगाया है। वहीं, को वैक्सीन के मामले में काफी कम लाभुकों ने टीका लगाया है। जिले में अब तक मात्र 183382 लाभुकों ने ही को वैक्सीन का डोज लगाया है। इसके पीछे का कारण विभागीय अधिकारियों का कहना है सबसे ज्यादा कोविशिल्ड का डोज ही जिला को मिला है। यही वजह है कि यह टीका सबसे ज्यादा लोगों को लगाया गया है।

तीन लाख के पार हुआ दूसरा डोज लेने वाले लाभुकों की संख्या

जिले में दूसरा डोज लेने वाले लाभुकों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है। इसमें 300141 लाभुकों ने दूसरे डोज का टीका लगाया है। वही 9,39,675 लाभुकों ने पहला दूज का टीका लगाया है। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि दूसरे डोज के टीका के लिए अतिरिक्त वैक्सीन मंगाए जा रहे हैं। इसके अनुसार लोगों को टीकाकरण से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया 18 वर्ष से ऊपर के सभी वर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।

जिले में अब तक 12.29 लाख लाभुकों को लगाया गया है टीका

विभागीय आंकड़ों की मानें तो जिले में अब तक 12,39,816 लाभुकों को वैक्सीन लगाया गया है। अप्रैल-मई की तुलना में टीका लगाने वाले लाभुकों की संख्या जुलाई-अगस्त में 4 गुना से ज्यादा हो गई है। तीसरी लहर की संभावित खतरे को देखते हुए टीकाकरण में इजाफा हुआ है। हालांकि विभागीय अधिकारियों की माने तो पूर्ण टीकाकरण में अभी 6 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। अभी विभाग की कोशिश है कम से कम एक वैक्सीन का डोज भी हर एक व्यक्ति को लगा दिया जाए। धनबाद में 20 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।