Move to Jagran APP

अलेप्पी पर पत्थरबाजी कर रहे लोगों से भिड़े स्टेशन मास्टर

अलेप्पी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ हुई तकरार के बाद कुछ लोग ट्रेन से नीचे उतर गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी।

By JagranEdited By: Fri, 20 Jul 2018 10:39 AM (IST)
अलेप्पी पर पत्थरबाजी कर रहे लोगों से भिड़े स्टेशन मास्टर
अलेप्पी पर पत्थरबाजी कर रहे लोगों से भिड़े स्टेशन मास्टर

जागरण संवाददाता, धनबाद: अलेप्पी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ हुई तकरार के बाद कुछ लोग ट्रेन से नीचे उतर गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। स्टेशन मास्टर ने जब इसका विरोध किया और उन पर भी हमला कर दिया। हालांकि स्टेशन मास्टर ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। सहायक स्टेशन मास्टर के अनाउंसमेंट पर आरपीएफ पहुंच गया पर इससे पहले ही हमलावर फरार हो गये। घटना तेतुलमारी रेलवे स्टेशन की है।

स्टेशन मास्टर अदनान मुस्तफा मुद्दशी उर्फ अन्नू अपने कक्ष में बैठे थे। अचानक देखा कि डाउन में आई अलेप्पी एक्सप्रेस से कुछ लोग नीचे उतरे और उस पर पत्थर फेंकने लगे। कुछ ही देर में ट्रेन खुल गई पर उसके बाद भी पत्थरबाजी करते रहे। स्टेशन मास्टर भाग कर पहुंचे और उन्हें रोका जिस पर वे भड़क गये और हमला कर दिया। अकेले होने के बाद भी स्टेशन मास्टर ने हिम्मत नहीं हारी और उनका डटकर मुकाबला किया। स्थिति बिगड़ते देख सहायक स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ने अनाउंसमेंट शुरू किया और आरपीएफ से मदद मांगी। आरपीएफ के जवान नंगे पांव ही दौड़े पर उनके पहुंचने से पहले सभी भाग निकले। मामले की सूचना रेल पुलिस को दे दी गई है।