Baba Basukinath Dham Dumka: हर सोमवार 300 भक्तों को बाबा बासुकीनाथ के दर्शन कराने का खाका तैयार
Baba Basukinath Dham Dumka उपायुक्त ने बताया कि पांच वर्ष से कम तथा 60 साल से अधिक आयु के लोगों को दर्शन की सुविधा नहीं मिलेगी। ऑनलाइन निबंधन के लिए जल्द ही लिंक जारी किया जाएगा।
By MritunjayEdited By: Updated: Thu, 06 Aug 2020 01:20 PM (IST)
दुमका, जेएनएन। Baba Basukinath Dham Dumka दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बुधवार को बाबा बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित सभागार में बैठक कर भादो के महीने में भक्तों को बाबा बासुकीनाथ के सुगमतापूर्वक दर्शन कराने का खाका तैयार किया। प्रस्ताव हर सोमवार सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक 300 भक्तों को बाबा के दर्शन कराने का है। दर्शन के लिए भक्तों को ऑनलाइन निबंधन कराना होगा। संबंधित प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राज्य स्तरीय कमेटी को भेजे जाने की तैयारी है।
उपायुक्त ने बताया कि पांच वर्ष से कम तथा 60 साल से अधिक आयु के लोगों को दर्शन की सुविधा नहीं मिलेगी। रक्तचाप, डायबिटीज, दिल की बीमारी से पीडि़त मरीजों को भी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी। ऑनलाइन निबंधन के लिए जल्द ही लिंक जारी किया जाएगा। भोले के भक्तों को निबंधन के दौरान नाम, उम्र, पहचान पत्र आदि दर्ज करना होगा। बताते चलें के बासुकीनाथ मंदिर 22 मार्च से ही आम लोगों के लिए बंद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।