Move to Jagran APP

धनबाद के SSP करा सकते हैं मेरी हत्‍या: विधायक ढुलू महतो ने लगाया आरोप, कहा- अपराध के‍ खिलाफ आवाज उठाने की मिलेगी सजा

बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो ने धनबाद एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कभी भी उनकी हत्‍या करवा सकते हैं। वजह यह है कि वह कोयला तस्करी रंगदारी समेत तमाम तरह के अपराधों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे हैं इसलिए एसएसएपी उनकी जान के पीछे पड़ गए हैं। ऐसे में अब शायद उन्‍हें सुरक्षा दी जा सकती है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 08 Nov 2023 11:15 AM (IST)
Hero Image
बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, धनबाद। बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो ने आरोप मढ़ा है कि धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार उनकी हत्या करवा सकते हैं। उन्‍होंने कहा है, एसएसपी मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने का षडयंत्र कर रहे हैं। उन्‍होंने मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात हुए इसका जिक्र किया।

एसएसपी मेरी जान के पीछे पड़ें: ढुलू 

ढुलू ने कहा कि कोयला तस्करी, रंगदारी समेत तमाम तरह के अपराध के विरुद्ध वह सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाते रहे हैं। इस कारण एसएसएपी उनकी जान के पीछे पड़ गए हैं।

उन्‍होंने कहा कि उनके बाॅडीगार्ड व हाउस गार्ड में भी कटौती कर दी गई है। पूरे मामले की जानकारी उन्होंने गृह मंत्री, उच्च न्यायालय, विधानसभा अध्यक्ष व सरकार को भी लिखित रूप से दी है। पूरे मामले की जांच सीबीआई व ईडी से कराने को लेकर केंद्र सरकार को भी लिखा गया है।

यह भी पढ़ें: '...कांग्रेस कमाने वाली पार्टी' छत्तीसगढ़ में बोले बाबूलाल मरांडी; बघेल सरकार पर किया जमकर प्रहार

अपराधियों को प्राप्‍त है एसएसपी का संरक्षण: विधायक

विधायक ने आरोप लगाया कि एसएसपी के संरक्षण में जिले में रंगदारी, हत्या, लूट और कोयला चोरी का खेल हो रहा है। राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी हो रही है। राजस्व की हानि हो रही है। धनबाद के लोग पूरी तरह से आतंक के साए में जी रहे हैं।

इसका एक मात्र कारण यह है कि अपराधियों को एसएसपी का संरक्षण प्राप्त है। धनबाद जिले में अवैध खनन में हजारों लोगों की जान गई है। कई लोग जख्मी भी हुए हैं। विधायक ने कहा कि व्यवसायियों को डरने की जरूरत नहीं है।

ढुलू को मिलेगी सुरक्षा

विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा है कि विधायक ढुलू महतो को सुरक्षा देने के लिए वह डीजीपी को निर्देश देंगे। इस संबंध में डीजीपी को पत्र भी लिखेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने दैनिक जागरण से दूरभाष पर बातचीत में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। विधायक ढुलू ने अपनी सुरक्षा को लेकर उन्हें पत्र लिखा है। इसकी जानकारी है, लेकिन अभी पत्र मैंने पढ़ा नहीं है।

यह भी पढ़ें: सुनहरा मौका! झारखंड में बड़ी संख्या में होगी शिक्षकों की बहाली, 6 दिसंबर से पहले करें आवेदन; जानिए योग्यता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।