Bagmati Express Accident: बागमती एक्सप्रेस के एक्सीडेंट होने पर कई ट्रेनों के रूट बदले, पढ़ें पूरी लिस्ट यहां
Train Accident News Hindi सिग्नल फेल होने के चलते दक्षिणी रेलवे के चेन्नई डिवीजन में गुम्मिडिपूंडी के पास कावराईपेट्टई में तेज रफ्तार मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन एक रुकी हुई मालगाड़ी से टकरा गई। जिसके बाद ट्रेन के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Kavarapettai Train Accident: 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के चेन्नई के कवरापेट्टई स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण शुक्रवार को रवाना हुई धनबाद- अलेप्पी, अलेप्पी- धनबाद एक्सप्रेस और कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन समेत कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 13351 धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस को रेणीगुंटा, मेलपक्कम और काटपाडी होकर चलाया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 13352 अलेप्पी- धनबाद एक्सप्रेस मेलपक्कम, अरक्कोणम व रेणीगुंटा होकर चलेगी।
- ट्रेन नंबर 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन मेलपक्कम, अरक्कोणम व रेणीगुंटा होकर चलेगी।
- ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस का रूट बदलकर मेलापलायम-अरक्कोणम-रेनिगुंटा के मार्ग से कर दिया गया है
- ट्रेन नंबर 12621 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तमिलनाडु एक्सप्रेस का रूट बदलकर अरक्कोणम-रेनिगुंटा से विजयवाड़ा के रास्ते कर दिया गया है।
- ट्रेन नंबर 12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मेलपालयम-अराक्कोनम-रेनिगुंटा के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है।
- ट्रेन नंबर 07696 रामनाथपुरम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का रूट बदलकर अरक्कोणम-रेनिगुंटा के रास्ते कर दिया गया है।
15 अक्टूबर से 22 तारीख तक रूट बदलकर चलेगी गांधीधाम व जम्मूतवी एक्सप्रेस
उत्तर पूर्व रेलवे के कुसमही और गौरखपुर कैंट स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन और आटोमेटिक सिग्नल का काम होगा। इसके कारण नान इंटरलाकिंग कार्य होगा। इसकी वजह से भागलपुर रेलखंड की दो ट्रेनों गांधीधाम और जम्मूतवी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है।15 अक्टूबर से 22 तारीख तक दोनों ट्रेनें रूट बदलकर चलेगी।
09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन गौरखपुर, बढ़नी, गोंडा होकर चलेगी। जबकि 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस भी 15 अक्टूबर से 22 तारीख तक बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी होकर चलेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने दी है।
इंटरलाकिंग कार्य के कारण पूर्वा समेत कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड री-माडलिंग कार्य व इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य को लेकर प्री-नान इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। इस वजह से आठ अक्टूबर से चार नंवबर तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- इस दौरान 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 20 अक्टूबर और 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 18 अक्टूबर को होनेवाली यात्रा को पं. दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जंक्शन के बजाए पं. दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज जंक्शन के मार्ग से होकर चलाया जाएगा।
- वहीं 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 19 व 20 अक्टूबर और 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 17 व 18 अक्टूबर को आगरा फोर्ट- टूंडला- प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय के बजाए आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग से होकर चलाया जाएगा। ट्रेनें प्रयागराज छिवकी और आगरा कैंट स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रूकेगी।
- 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 17 व 18 अक्टूबर व 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 19 व 20 अक्टूबर को आगरा फोर्ट- टूंडला- प्रयागराज-पं.दीनदयाल उपाध्याय के बजाए आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-मानिकपुर - प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग से होकर चलाया जाएगा। उक्त ट्रेनें प्रयागराज छिवकी और आगरा कैंट स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रूकेगी।
- वहीं 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर तक और 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 17 से 20 अक्टूबर को आगरा फोर्ट-टूंडला-प्रयागराज-पं.दीनदयाल उपाध्याय के बजाए आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग से होकर चलाया जाएगा तथा उक्त ट्रेनें प्रयागराज छिवकी और आगरा कैंट स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी।