Sita Soren: बेटी के साथ नजर आईं सीता सोरेन, बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा
Sita Soren झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी कर चुकीं सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ को लेकर कड़ा प्रहार किया। सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में घुसपैठियों संथाल परगना में जमीनों पर कब्जा कर लिया है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Sita Soren: भाजपा नेता व पूर्व विधायक सीता सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के सवाल पर अपने देवर व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने संथाल परगना पर कब्जा कर लिया है। सीता सोरेन ने यह बातें सोमवार को धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही।
हेमंत सरकार की तुष्टिकरण की नीति: सीता
इस दौरान उनके साथ उनकी पुत्री राजश्री सोरेन (Sita Soren daughter Rajshree Soren) भी थीं। सीता सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार की तुष्टिकरण की नीति का खामियाजा संथाल परगना का आदिवासी समाज भुगत रहा है।आदिवासी बहनों को बरगलाकर मुस्लिम युवक उनसे शादी कर आदिवासी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। यह खेल झारखंड में बेरोकटोक इस सरकार की मदद से चल रहा है।
बेटी राजश्री सोरेन के साथ भाजपा नेता सीता सोरेन।
Hemant Soren: चंपई सोरेन के लिए भावुक हुईं हेमंत की भाभी, देवर को खूब सुनाया; कहा- ये लोग कभी भी...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।वोट बैंक के लिए साध रखी चुप्पी
आज झारखंड में आदिवासियों की संख्या घटती चली जा रही है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ वोट बैंक बढ़ाने के लिए इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। इस सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।सीता सोरेन ने धनबाद के परिसदन में बैठक की।सीएम हेमंत क्यों नहीं लागू कर रहे योजना: सोरेन
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार घर-घर करने पर बल दिया। हेमंत सोरेन के चुनाव के बाद प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपये देने की घोषणा पर कहा कि अभी तो उनकी ही सरकार है। क्यों नहीं अभी यह योजना लागू कर रहे हैं?यह भी पढ़ेंHemant Soren की भाभी सीता सोरेन को आया गुस्सा, पूछा- कोल्हान टाइगर चंपई को JMM ने क्यों चुप कराया?Hemant Soren: चंपई सोरेन के लिए भावुक हुईं हेमंत की भाभी, देवर को खूब सुनाया; कहा- ये लोग कभी भी...