जलेगी ना फटेगी ऐसी होगी बीबीएमकेयू की डिग्री, लोगो को हाथ से छूकर किया जा सकेगा महसूस Dhanbad News
बीबीएमकेयू के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 206.22 करोड़ रुपये बजट पारित किया गया। इसके अलावा दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए 90.38 लाख रुपये के बजट पर मुहर लगी।
By Edited By: Updated: Wed, 29 Jan 2020 01:00 PM (IST)
धनबाद, जेएनएन। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की दूसरी सीनेट बैठक मंगलवार को विश्वविद्यालय सभागार में हुई। इसमें मुख्य रुप से वित्तीय वर्ष 2020-21 के विश्वविद्यालय बजट, दीक्षांत समारोह, स्नातक और स्नातकोत्तर के रेगुलेशन को लेकर प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि दीक्षांत समारोह में 25 हजार छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी।
डिग्री ऐसी होगी जो आग के संपर्क में आने से भी नहीं जलेगी। इसे फाड़ा भी नहीं जा सकता है। इस पर लगा विश्वविद्यालय का लोगो उभरा हुआ होगा। जिसे हाथ से छूकर महसूस किया जा सकता है। इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में यह प्रमाण पत्र होगा। डिग्री प्रमाण पत्र निर्माण को लेकर सीनेट ने एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी डिग्री प्रमाण पत्र निर्माण को लेकर काम करेगी। सीनेट की बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने की। इसमें बीबीएमकेयू के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 206.22 करोड़ रुपये बजट पारित किया गया। इसके अलावा दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए 90.38 लाख रुपये के बजट पर मुहर लगी। दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है। इसमें बंडी, गांधी टोपी और अंग वस्त्र है। कुलपति डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी तक सहमति नहीं मिली है।
बीबीएमकेयू का अपना रेगुलेशन : अब बीबीएमकेयू का अपना रेगुलेशन होगा। यानी यूजी तथा पीजी की पढ़ाई बीबीएमकेयू के प्रावधानों के तहत होगी। अभी तक बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के प्रावधानों के अनुसार पाठ्यक्रम चल रहा था। ऐसे में आने वाले सत्र से पाठ्यक्रम के नए प्रावधान होंगे। नए भवन के फर्नीचर के लिए 131 करोड़ : भेलाटांड में बन रहे बीबीएमकेयू के नए भवन में को फर्नीस करने के लिए 131 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। बैठक में बताया गया कि चार तल का भवन बनकर तैयार है। विश्वविद्यालय को भवन सौंपने के बाद यहां फर्नीचर समेत अन्य व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा नए भवन तक जाने वाली सड़क को 120 फीट चौड़ा बनाया जाएगा। यह भवन अप्रैल में बीबीएमकेयू प्रबंधन को मिलेगा। इसके अलावा शिक्षकों के प्रोन्नति समेत अन्य विषयों पर भी प्रस्ताव पारित किए गए।
बीबीएमकेयू छात्रवृत्ति की घोषणा : बैठक में कुलपति डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे राज्य में बीबीएमकेयू एक ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां विशेष विषयों में पीजी की पढ़ाई हो रही है। यहां चांसलर पोर्टल के माध्यम से सौ फीसद नामांकन हुआ है। अब छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। यह बीबीएमकेयू छात्रवृत्ति के नाम से दी जाएगी। परीक्षा आयोजन को लेकर जो कमियां हैं, उसे जल्द दूर कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 465 सृजित पद हैं, लेकिन कार्यरत 165 हैं। इस कमी को दूर करने का आग्रह भी किया। बैठक में विधायक राज सिन्हा, प्रोवीसी डॉ. अनिल कुमार महतो, कुल अनुशासक डॉ. मीना श्रीवास्तव, प्रो. रीता वर्मा, सभी कॉलेजों के प्राचार्य समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।