धनबाद के सेंट्रल अस्पताल में बन रहा विश्राम गृह
धनबाद के सेंट्रल अस्पताल में बन रहा विश्राम गृह
By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 May 2022 02:00 PM (IST)
धनबाद के सेंट्रल अस्पताल में बन रहा विश्राम गृह
धनबाद : कोल इंडिया कोयला अपने कर्मियों की सुविधा के लिए केंद्रीय अस्पताल में विश्राम गृह का निर्माण करा रही है। कोल इंडिया मेडिकल विभाग की टीम इसकी लगातार निगरानी रख रही है। बीसीसीएल भी विश्राम गृह को और बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है।बीसीसीएल के सीएमएस डा. आरएस ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय अस्पताल में कई यूनिट को बेहतर करने की दिशा में काम हो रहा है। कई रेस्ट सेंटर के साथ साथ डायलिसिस मशीन भी लगाई जा रही है। तीन मशीन जल्द मंगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगस्त तक आक्सीजन पावर प्लांट लगाने की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी भी जल्द दूर होगी। कई चिकित्सक ने योगदान दे भी दिया है।
वहीं ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने रोगियों और उनके परिवारों के लिए एक विश्राम गृह सुविधा का निर्माण किया है, जो सांकतोडि़या अस्पताल में है। ईसीएल प्रबंधन ने अस्पताल में लोगों को सुविधा बेहतर करने की दिशा में कई योजना तैयार की है। मुगमा रिजनल अस्पताल में भी रेस्ट सेंटर को बेहतर करने को लेकर महाप्रबंधक बीसी सिंह ने क्षेत्रीय प्रबंधन को दिशा निर्देश दिया है।
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन मुगमा एरिया के कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी ने कहा कि कोयला कर्मियों को चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत है। कई कमियां है जिस पर प्रबंधन को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। इसको लेकर एरिया प्रबंधन से लेकर मुख्यालय तक प्रबंधन को अवगत कराया गया है। मुगमा एरिया प्रबंधन को मुगमा रिजनल अस्पताल में जांच की मशीन सहित अन्य व्यवस्था को लेकर मांग पत्र सौंपा गया है, जिस पर प्रबंधन को विचार करना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।