बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने इंटक को लेकर कही बड़ी बात... कोयला चोरी के लिए इनको ठहराया जिम्मेवार
इंटक। मजदूरों का सशक्त संगठनों में से एक था। एक समय था जब इसकी तूती बोलती थी। आज उतनी ही क्षीण हो गई है। जेबीसीसीआइ बैठने तक की अनुमति नहीं है। इंटक में चल रहे विवाद जल्द ही खत्म हो जाएंगे। यह कितना सच है आने वाला समय ही बताएगा।
By Atul SinghEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 06:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: इंटक। मजदूरों का सशक्त संगठनों में से एक था। एक समय था जब इसकी तूती बोलती थी। आज उतनी ही क्षीण हो गई है। जेबीसीसीआइ बैठने तक की अनुमति नहीं है। ऐसे में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक जयमंगल सिंह का दावा। इंटक में चल रहे विवाद जल्द ही खत्म हो जाएंगे। यह कितना सच है, आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल इंटक में जान फूंकने का काम किया है।
जयमंगल ने इसके पीछे तर्क दिया है। कहा कि उनका मजदूर संगठन कांग्रेस का मजदूर संगठन है, इसपर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने भी अपनी मुहर लगा दी है। इसलिए इस मुद्दे पर चल रहा विवाद समाप्ति की ओर है। हालांकि मामला अदालत में रहने के कारण अभी उन्हें जेबीसीसीआइ की बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं है, लेकिन जल्द ही इस पर निर्णय आ जाएगा। बेरमो विधायक कुमार जय मंगल शुक्रवार को बीसीसीएल कोयला भवन में सीएमडी समीरन दत्ता के साथ मजदूर यूनियन की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बातचीत करने पहुंचे थे। उन्होंने धनबाद जिले में कोयला चोरी के लिए कोयला अधिकारियों और सीआइएसएफ को जिम्मेवार ठहराया।
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचे विधायक जयमंगल सिंह का मजदूरों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक सह यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बीसीसीएल के गेस्ट हाउस में मजदूर नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान अपने संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता भी की और मजदूरों की समस्याओं से अवगत हुए तथा उसके निदान का आश्वासन भी दिया। विधायक ने कहा कि उनका संगठन कांग्रेस समर्थित है। इसलिए अब इस मामले में कोई विवाद नहीं रह गया है। इंटक के एक संगठन जिसका नेतृत्व ददई दूबे कर रहे हैं, वह अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी को बताते हैं, लेकिन उन्होंने हमारे संगठन को मान्यता दे दी है। धनबाद में कोयला चोरी के लिए विधायक जयमंगल सिंह ने सीधे-सीधे जिला प्रशासन का बचाव करते हुए कहा कि यदि केंद्रीय एजेंसियां चाह लें तो फिर कोयला चोरी हो नहीं सकती। उन्होंने इसके लिए बीसीसीएल के अधिकारी और सुरक्षा में लगे सीआइएसएफ को जिम्मेवार ठहराया।
यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता के बाद विधायक जयमंगल ने बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता से भी मुलाकात की और मजदूरों की समस्या के निदान पर चर्चा की। सीएमडी ने समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।