Indian Railways/IRCTC: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, वाया गोमो नई दिल्ली जाने वाली तीन राजधानी एक्सप्रेस रद
Bhubaneswar-New Delhi Rajdhani Express cancelled कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण रेलवे को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। मजबूरन एक-एक कर ट्रेनों को बंद किया जा रहा है। अब रेलवे ने भाया गोमो चलने वाली भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को 1 जून तक रद कर दिया है।
By MritunjayEdited By: Updated: Fri, 21 May 2021 05:16 AM (IST)
धनबाद, जेएनएन। Bhubaneswar-New Delhi Rajdhani Express cancelled कोरोना और कई राज्यों में जारी लॉकडाउन के कारण लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। एक शहर से दूसरे शहर में जाना कम हो गया है। इस कारण रेलवे को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। मजबूरन रेलवे को ट्रेनों को रद करना पड़ रहा है। अब तक 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद किया जा चुका है। इसी कड़ी में अब रेलवे ने भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली तीनों राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने का एलान कर दिया है। रेलवे ने भुवनेश्वर नई दिल्ली के बीच चलने वाली जिन तीनों राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद किया है, उनमें एक टाटानगर दूसरी आगरा और तीसरी संबलपुर होकर चलती है। तीनों ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद रहेंगी। इस बाबत दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्वीट कर यात्रियों को जानकारी दी है। 1 जून तक तीनों ट्रेनें रद रहेंगी। ये तीनों ट्रेनें धनबाद जिले के वाया गोमो स्टेशन होकर चलती हैं।
PASSENGERS TO NOTE:#RailParivar pic.twitter.com/abJTXxWXIr
— South Eastern Railway (@serailwaykol) May 20, 2021
यात्री कम होने से रद की गई ट्रेनकोरोना की दूसरी लहर के बीच ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है। यात्री कम होने की वजह से ही एक एक कर कई ट्रेनों को रद किया जा रहा है। रद होने वाली ट्रेनों की लिस्ट में अब भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल हो गई है। इसके साथ ही पूर्व तटीय रेलवे ने भुवनेश्वर और पुरी से चलने वाली अन्य कई ट्रेनों को भी रद किया है।
PASSENGERS TO NOTE:#RailParivar pic.twitter.com/6n64XS454F
— South Eastern Railway (@serailwaykol) May 20, 2021
इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें
- 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया टाटानगर-गोमो राजधानी एक्सप्रेस 21, 24, 27, 28 व 31 मई
- 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर वाया गोमो-टाटानगर राजधानी एक्सप्रेस 22, 25, 29 व 29 मई और एक जून
- 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया संबलपुर-गोमो राजधानी एक्सप्रेस 22 व 29 मई को रद
- 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर वाया गोमो-संबलपुर राजधानी एक्सप्रेस 23 व 30 मई को रद
- 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया आद्रा-गोमो राजधानी एक्सप्रेस 26 मई को रद
- 02826 नई दिल्ली- भुवनेश्वर वाया गोमो-आद्रा राजधानी एक्सप्रेस 28 मई को रद।
PASSENGERS TO NOTE:#RailParivar pic.twitter.com/9tOjG6fhKD
— South Eastern Railway (@serailwaykol) May 20, 2021भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का रद होना धनबाद के रेल यात्रियों के लिए झटका है। यह ट्रेन धनबाद रेल मंडल के गोमो रेलवे स्टेशन पर रूकती है। यहां से इस पर सवार होकर लोग नई दिल्ली और भुवनेश्वर तक की यात्रा करते थे। इससे पहले रेलवे ने सियालदह-बीकानेर दुरांतो एक्सप्रेस को भी रद कर दिया है। यह ट्रेन 23 मई से अगले आदेश तक रद है।