Move to Jagran APP

Jharkhand News: बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 हाइवा-2 JCB के साथ 14 लोग गिरफ्तार

धनबाद में पुलिस ने बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आठ हाइवा और दो जेसीबी भी कब्जे में लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इस आधार पर यह कार्रवाई पुलिस ने की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

By Ramjee Yadav Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 14 Apr 2024 01:40 PM (IST)
Hero Image
बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 हाइवा-2 JCB के साथ 14 लोग गिरफ्तार (फोटो- जागरण)
जागरण संवाददाता, पूर्वी टुंडी(धनबाद)। धनबाद में एसओजी की टीम ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात पूर्वी टुंडी और टुंडी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आठ हाइवा और दो जेसीबी जब्त किया है। इस दौरान 14 लोग भी पकड़े गए।

पूर्वी टुंडी के गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर हलकट्टा गांव के पास एसओजी की टीम ने नाटकीय अंदाज में सात बालू लदे हाइवा जब्त किया। इस दौरान 11 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें अधिकतर हाइवा के चालक एवं उपचालक शामिल है। पकड़े गए सभी लोगों को पूर्वी टुण्डी थाने में रखा गया है।

थाना प्रभारी ने मामले में क्या कुछ कहा 

पूर्वी टुण्डी थाना प्रभारी मदन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद ही कुछ स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। इस बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मची है। कार्रवाई इतनी गोपनीय के साथ की गई कि पूर्वी टुण्डी पुलिस को कार्रवाई होने के बाद सूचना दी गई और पकड़े गए हाइवा को सौंप दिया गया।

इस कार्रवाई की सूचना के बाद क्षेत्र के छोटे बालू कारोबार में लगे ट्रैक्टर आदि भी सड़क पर अहले सुबह नजर नहीं आ रहे थे। दूसरी ओर टीम ने टुंडी प्रखंड क्षेत्र के सर्रा बालू घाट में छापेमारी करते हुए दो जेसीबी एक हाइवा एवं तीन लोगों को पकड़ा है।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand News: खुशखबरी! इस पॉलिटेक्निक कॉलेज में BCA में होगा डायरेक्ट एडमिशन, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

Jharkhand Crime: भाई ने ही भाई का तलवार से काट दिया हाथ, कचरा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।