नामचीन कंपनियों की पसंद बन रहे हैं बीआइटी के छात्र, कैंपस प्लेसमेंट ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड
केवल आइआइटी धनबाद ही नहीं बल्कि बीआइटी सिंदरी के छात्र-छात्राओं ने भी कोविड काल में बेहतर प्रदर्शन किया है। बीआइटी के छात्र लगातार कंपनियों की पसंद बने हुए हैं। आर्सेलर मित्तल निप्पो कंपनी ने प्लेसमेंट के दौरान चयनित हुए छात्रों की सूची जारी की है।
By Deepak Kumar PandeyEdited By: Updated: Fri, 11 Mar 2022 03:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: केवल आइआइटी धनबाद ही नहीं, बल्कि बीआइटी सिंदरी के छात्र-छात्राओं ने भी कोविड काल में बेहतर प्रदर्शन किया है। बीआइटी के छात्र लगातार कंपनियों की पसंद बने हुए हैं। आर्सेलर मित्तल निप्पो कंपनी ने प्लेसमेंट के दौरान चयनित हुए छात्रों की सूची जारी की है।
बीआइटी सिंदरी के नौ छात्र-छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन हुआ है। आर्सेलर मित्तल निप्पो स्टील में चार छात्र-छात्राओं का पांच लाख के वार्षिक पैकेज और जेएसडब्ल्यू में पांच छात्र-छात्राओं का 5.5 लाख वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ है। आर्सेलर मित्तल निप्पो स्टील में राजू मंडल, विशाल कुमार, अपूर्व आशीष परमार और सुजीत कुमार चौरसिया का चयन किया गया है, जबकि जेएसडब्ल्यू में केमिकल ब्रांच की कविता कुमारी, इंद्रजीत कुमार सिंह, स्वाति कुमारी सिंह, प्रोडक्शन ब्रांच के उर्जा अम्बष्टा, मेट्रोलॉजीकल के हिमांशु रंजन का चयन हुआ है।
बताते चलें कि बीआइटी सिंदरी के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब रिकार्ड स्तर पर प्लेसमेंट हुआ है। अभी भी प्लेसमेंट जारी है। वर्तमान सत्र 2021-22 में 500 छात्रों का रिकार्ड प्लेसमेंट हुआ है। बीआइटी सिंदरी के इतिहास में पहली बार प्लेसमेंट का आंकड़ा 500 पार कर गया है। निदेशक डाॅक्टर डीके सिंह ने प्लेसमेंट सेल को इसका श्रेय दिया और कहा कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डाॅक्टर धनश्याम की कड़ी मेहनत का यह सुखद परिणाम है।रिकार्ड प्लेसमेंट के अंतर्गत शैलेश आनंद को गूगल ने सर्वाधिक 28 लाख रुपये का पैकेज दिया है। यह अभी तक सबसे अधिक है।
वहीं डाॅक्टर घनश्याम ने बताया कि देश विदेश की 35 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने बीआइटी सिंदरी के छात्रों का चयन किया है। इनमें गूगल, टाटा स्टील, सैमसंग, वेदांता, वेदांता माइनिंग, अमेजन, टीसीएस, आदित्य बिड़ला, एलएंडटी, यामाहा आइटी साल्यूशन प्रमुख रूप से शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।