'हेमंत के नक्शेकदम चल रहे चंपई...' धनबाद में गरजे बाबूलाल, कहा- अबुआ आवास के नाम पर...
धनबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड में जमीन बालू और कोयले की लूट है। उन्होंने कहा कि जितनी जमीन हेमंत सोरेन और उनके परिवार के पास है उतनी जमीन यहां के राजाओं के पास नही है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। झारखंड विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सभी देशवासी संकल्पित हो कि 2040 तक देश विकसित भारत होगा। आज सिंदरी का सपना साकार हुआ है। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंंड को बहुत सौगात दी है। यह विश्वास दिलाता हूं कि इन बार झारखंड की सभी 14 सीटें देने का काम करूंगा।
हेमंत सोरेन के पास है राजाओं से अधिक संपत्ति: बाबूलाल मरांडी
इतना ही निवेदन है कि जो पीएम की गारंटी है सबका साथ सबका विश्वास के कारण ही देश की जनता ने उनके प्रति उन्होंने समर्पण दिखाया है। एनडीए गठबंधन के पीएम की यह गारंटी है कि इस देश को गरीबी से निकलकर विकास करना है, लेकिन झारखंड की सरकार जमीन, बालू, कोयला लूट है। जितनी जमीन हेमंत सोरेन और उनके परिवार के पास है उतनी जमीन यहां के राजाओं के पास नही है।
बाबूलाल ने हेमंत सोरेन पर जमकर बोला हमला
हेमंत ने आदिवासियों की जमीन ही लूट है। हेमंत के कार्यकाल में सबसे अधिक आदिवासी और आदिम महिलाएं हैं। हेमंत के विधान सभा मे ही दर्ज़नो लोग मर गए, लेकिन किसी को देखने गए। जबकि वो अपने आप को आदिवासियों का मसीह कहते हैं। आज जेल में हैं।उन्होंने आगे कहा, दिल्ली में जब ईडी ने छापा मारा तो 36 लाख रुपये नगद मिला। इस राज्य के अंदर 4 वर्षों के नाम पर गड़बड़ियां हुई। उनके मित्र के घरों से ईडी ने छापा मारा तो वहां से एडमिट कार्ड बरामद हुआ। वर्तमान मुख्यमंत्री अबुआ आवास की बात करते हैं लेकिन आवास के नाम पर 20 से 25 हजार रुपये लिया जा रहा है। चंपई सोरेन भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: PM Modi Dhanbad Visit : 'भारत को 2047 से पहले विकसित बनाना है...', पीएम मोदी ने झारखंड को दी बड़ी सौगातें, संबोधन की प्रमुख बातेंVIDEO | "People of the country have shown trust in PM Modi. The gathering here shows that the trust of people of the country and this state (Jharkhand) is with PM Modi," says Jharkhand BJP president Babulal Marandi (@yourBabulal) at a public gathering in #Dhanbad, Jharkhand.… pic.twitter.com/0MI1Vwz2kM
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2024
यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: बंगाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शेख शाहजहां का करीबी आमिर अली गाजी झारखंड से गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।