Move to Jagran APP

Bollywood News: एक साथ रिलीज हुई 'आलिंगन' और 'हीरो आफ नेशन चंद्रशेखर आजाद', दोनों के पीछे धनबाद के धीरज

Bollywood News धनबाद के कहानीकार और निर्देश धीरज मिश्रा ने बालीवुड में अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने एक ही साथ दो-दो फिल्मों का निर्माण कर रिलीज करवाया है। इनमें एक फिल्म हीरो आफ द नेशन चंद्रशेखर आजाद और दूसरी आलिंगन है।

By MritunjayEdited By: Updated: Sat, 26 Mar 2022 04:36 PM (IST)
Hero Image
एक साथ रिलीज हुई फिल्म आलिंगन और हीरो आफ नेशन चंद्रशेखर आजाद ( फोटो साैजन्य)।
जासं, धनबाद। कोयलांचल के धीरज मिश्रा की दो फिल्में एक ही दिन में रिलीज हुई जिससें कोयलांचल वासियों में खुशी की लहर है। कहां गया है कि ईश्वर देता है तो छप्पर फाड़ के देता है यही बात सही साबित हुई। झरिया के धीरज मिश्रा जाने-माने फिल्मकार है। गत शुक्रवार को उनकी दो हिंदी फिल्मे रिलीज हुई। आलिंगन व हीरो आफ नेशन चंद्रशेखर आजाद दोनों ही फिल्में बेहद अच्छी है। इसलिए दर्शकों द्वारा फिल्म के लिए अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली है। हालांंकि दोनों ही फिल्म आलिंगन व हीरो आफ नेशन चंद्रशेखर आजाद सिमित जगहों पर रिलीज हुई है, जल्द ही फिल्म और भी जगह रिलीज होगी। 

आलिंगन की कहानी धीरज की पत्नी ने लिखी

फिल्म आलिंगन का निर्देशन धीरज मिश्रा जबकि लेखन यशोमती देवी व धीरज मिश्रा का है। नए कलाकरों से सजी यह फिल्म अपनी विषय वस्तु के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जबकि हीरो आफ नेशन चंद्रशेखर आजाद महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर की जीवनी है। जिसमें रजा मुराद और जरीना वहाब जैसे दिग्गज कलाकार है। फिल्म का निर्देशन धीरज ने राजा रणदीप गिरी के साथ मिलकर काम किया है। अगले महीने धीरज की गालिब और दीनदयाल एक युगपुरुष भी रिलीज होगी। इससे पहले जय जवान जय किसान और चापेकर ब्रदर्स जैसी फिल्में में काम कर चुके हैं। झरिया की आग की समस्या पर वृतचित्र का निर्माण कर चुके हैं। रमेश सिप्पी के साथ मिलाकर धारावाहिक कोपा का निर्माण किया।

देशभक्ति पर आधारित हीरो आफ नेशन चंद्रशेखर आजाद

फिल्म बनाने की शुरुआत से ही काफी मेहनत और लगन से कार्य कर रहे थे। हीरो आफ नेशन चंद्रशेखर आजाद फिल्म में पूरी तरह देश भक्ति के बारे में दर्शाया गया है। जिसे देखकर युवाओं में देशभक्ति की भावना आएगी। इसमें चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर आधारित फिल्म बनाई गई है।

जल्द ही धनबाद के सिनेमाघरों में भी दिखेगी

धनबाद के धीरज मिश्रा की दो फिल्मे रिलीज हुई। जल्दी धनबाद के सिनेमाघरों में भी दिखाए जाएंगे। सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए झरिया वासियों के साथ पूरे जिले के लोगों में बेहद उत्साह है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।