धनबाद के इस चर्चित होटल में बमबारी, पुलिस को इस गिरोह पर है शक
धनबाद के एक मशहूर होटल में सोमवार को दो अज्ञात बदमाश बमबारी कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को आशंका है कि रंगदारी मांगने के लिए बदमाशों ने होटल पर बमबाजी की है। फिलहाल पुलिस टीम सीसीटीवी के आधार पर दोनों अपराधियों की तलाश कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 11 Sep 2023 04:19 PM (IST)
जासं, गोविंदपुर (धनबाद): जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में खालसा होटल में अज्ञात बदमाशों ने बमबारी कर दी। सोमवार की सुबह बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने होटल के मुख्य गेट पर बमबाजी की और फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने होटल मालिक को डराने और रंगदारी मांगने के उद्देश्य से विस्फोट किया। सूचना पर पहुंचे डीएसपी अमर कुमार पांडे और पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीम सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी से अपराधियों की तलाश
पुलिस के अनुसार, होटल प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी गुरचरण सिंह उर्फ शेरा सिंह का है। होटल के बाहर लगे सीसीटीवी में एक बाइक पर सवार दो अपराधी होटल के पास रुक कर बम फेंकते देखे गए हैं। पुलिस टीम सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।होटल मालिक के अनुसार, इससे पूर्व होटल में कभी भी अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने या इस प्रकार के किसी अन्य घटना नहीं हुई थी। हालांकि, बीते दिनों बस्तीपुर के रहने वाले कोयला व्यवसायी बंटी सिंह चौधरी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था।
पुलिस के हाथ खाली
वहीं, गोविंदपुर के प्रसिद्ध बिहारी लाल चौधरी के कपड़ा एवं ज्वेलर्स दुकान पर भी प्रिंस खान द्वारा रंगदारी के लिए गोलीबारी की घटना की गई थी। इन दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन अभी तक इन दोनों मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं। कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।ये भी पढ़ेंः सास ने पकड़े पैर, ससुर ने पकड़ा सिर और पति ने चाकू से रेता गला, वहशियत ऐसी कि कांप जाएगी रूह
गौरतलब है कि साल 1984 के बाद से ही गुरचरण सिंह 'शेरा' इस होटल का संचालन कर रहे हैं। इसके पूर्व यह होटल काका सिंह का था, जो सिख दंगों के बाद होटल को गुरचरण सिंह को बेचकर पंजाब चले गए थे।
यह होटल जीटी रोड में वेज और नॉनवेज व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है। दिल्ली कोलकाता लेने के लिए यह होटल काफी प्रसिद्ध है। गुरचरण सिंह उर्फ शेर सिंह अपने दो बेटों के साथ यह होटल चलाते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।